तकनीकी पदाधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक उप विकास आयुक्त ने कार्यों में तेजी लाने का दिया निर्देश
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
तकनीकी पदाधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक उप विकास आयुक्त महोदय की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, पथ प्रमंडल स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, सारण नहर प्रमंडल प्रमंडल मैरवा, महाराजगंज और सिवान, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमण्डल – 01 एवं 02 सिवान और महाराजगंज एवं विद्युत आपूर्ति प्रमंडल उपस्थित हुये ।
सभी कार्य प्रमण्डल मे संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा की गयी और आवश्यक निदेश दिये गये कार्य गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने हेतु विकास आयुक्त, महोदय द्वारा निदेशित किया गया।
बैठक में निम्न निदेश दिये गये :-
1. कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमण्डल, सीवान को निदेश दिया गया कि :-
ग्रामीण विकास अभिकरण के कार्यालय भवन को प्लींथ एरिया शामिल करने की कार्रवाई किया जाय ।
व्यवहार न्यायालय परिसर, सीवान में लायर्स हॉल एवं जिला उत्पाद कार्यालय सीवान का कार्यालय भवन बैरक हाजत मालखाना, 10 बेड महिला बैरक का निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने हेतु आवश्यक कार्रवाही किया जाय ।
जिला परिवाहन कार्यालय, सीवान कार्य में प्रगति लाने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाय।
अनुमण्डल कार्यालय, महारागंज के प्रथम एवं द्वितीय तल के निर्माण में तेजी लाने एवं गुणवत्ता में सुधार हेतु कार्रवाई की जाय।
2. कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमण्डल – 01 एवं 02 सीवान को लम्बित योजनाओं पर स्वयं पहल कर शीघ्र पूर्ण करने का निदेश दिया गया तथा पंचायत सरकार भवन एवं कब्रिस्तान की विवादित योजनाओं को पूर्ण कराने का निदेश दिया गया।
3. कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, महाराजगंज, आन्दर से महेन्द्रनाथ मंदिर को जोडने वाली सड़क की मरम्मति कराने का निदेश दिया गया।
4. माननीय प्रभारी मंत्री द्वारा समीक्षात्मक बैठक में दिये गये निदेश का अनुपालन हेतु ग्रामीण कार्य विभाग, महाराजगंज / सीवान एवं विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, सीवान को आवश्यक कार्रवाई हेतु निदेश दिया गया।
यह भी पढ़े
सारण मुख्य नहर के किमी 0.00 से किमी 17.00 तक पुनर्स्थापन को मिली कैबिनेट से मंजूरी
छपरा के शिक्षक कर्मचारियों ने दिल्ली के राम लीला मैदान में दिखाई ताकत
अमृत भारत योजना के तहत 12.51 करोड़ से मशरक जंक्शन होगा विकसित
एसडीओ ने किया छठ घाटों का निरीक्षण
रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त करने वाली सानवी को जन्मदिन पर संत समाज ने दी बधाई शुभकामनाएं।