अपर मुख्य सचिव आपदा प्रबंधन के द्वारा बाढ़ एवं अतिवृष्टि आपदा से संबंधित समीक्षा बैठक
⏭️श्रीनारद मीडिया/ प्रतीक कु. सिंह / मोतीहारी पु. च.
अपर मुख्य सचिव आपदा प्रबंधन विभाग बिहार सरकार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी जिलाधिकारियों के साथ बाढ़ एवं अतिवृष्टि आपदा से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। राज्य भर में बाढ़ एवं अतिवृष्टि आपदा से हुई क्षति का आंकलन करने का निर्देश उन्होंने संबंधित जिलाधिकारी को दिए। बाढ़ आपदा में प्रभावित व्यक्तियों की संख्या ,मृत व्यक्तियों की संख्या ,कृषि फसल क्षति ,पशु क्षति ,खाद्यान्न आपूर्ति, कम्युनिटी किचेन ,पशुचारा , आबादी निष्क्रमण ,पॉलिथीन सीट्स, आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई एवं उन्होंने संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।उन्होंने कहा कि बाढ़ आपदा प्रभावित क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं चापाकल मरम्मती का कार्य सुनिश्चित किया जाए।इस अवसर पर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ,अपर समाहर्ता आपदा अनिल कुमार , जिला आपदा शाखा पदाधिकारी श्रीमती ज्योति कुमारी आदि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थें ।