नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के कार्यालय में अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
25 साल बाद भूगर्भ जल स्तर कैसे व्यवस्थित बना रहेगा इसपर भी रिपोर्ट तैयार करने के दिए निर्देश
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, यूपी डेस्क:
उत्तर प्रदेश के प्रत्येक गांव में पानी की मौजूदा आवश्यकता और खपत का खाका नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग तैयार करेगा। इसके साथ ही 25 साल बाद गांवों में पानी की कितनी आवश्यकता होगी इसकी भी जानकारी जुटाएगा। भूगर्भ जल की स्थिति को लम्बे समय तक कैसे व्यवस्थित रखा जाएगा इसकी भी रिपोर्ट तैयार करेगा। ये निर्देश उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह ने आज अपने जन्मदिन पर अधिकारियों को दिये। वे गोमतीनगर स्थित नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के कार्यालय में योजनाओं की समीक्षा करने पहुंचे थे।
जल शक्ति मंत्री ने सोमवार को अधिकारियों के साथ चली लम्बी बैठक में हर घर जल योजना की वर्तमान स्थिति का ब्योरा जानने के साथ स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से गांव-गांव में चलाए जा रहे जनजागरण कार्यक्रम की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि 25 साल बाद यूपी के गांव-गांव में भूगर्भ जल की स्थिति को व्यवस्थित करने के लिए क्या नए प्रयोग किये जा सकते हैं, इसकी भी चिंता की जाये। कैसे गांव के लोगों को जल संचयन की योजनाओं से जोड़ें इसके लिये अधिकारी गंभीरता के साथ जमीनी स्तर पर काम करें। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को पानी की उपयोगिता बताने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं को गांवों में घर-घर तक जाकर लोगों को जल बचाने का संदेश देना होगा। प्रदेश में जल को बर्बाद न करने और जल का संरक्षण करने के लिये जागरूकता कार्यक्रम चलाने होंगे। स्कूली बच्चों को पानी बचाने के लिये प्रेरित करने पर भी जोर देना होगा। उन्होंने जन-जागरण महाभियान में सरकारी विभागों के साथ समाजसेवियों को भी जोड़ने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये।
सड़के विकास की रेखाएं हैं:- श्री जितिन प्रसाद, मंत्री, लोक निर्माण विभाग, उ०प्र० सरकार
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, यूपी डेस्क:
जनपद शाहजहाँपुर / बरेली के पुवाया निगोही तिलहर जैतीपुर दातागंज बदायूं मार्ग (राज्य मार्ग सं0-126) के चौड़ीकरण एवं सुद्धीकरण कार्य का भूमि पूजन एवं विधानसभा कटरा के सेतु/मार्गों का शिलान्यास / लोकार्पण श्री सुरेश कुमार खन्ना, मा० मंत्री, वित्त एवं संसदीय कार्य, उ0प्र0 सरकार की अध्यक्षता में श्री जितिन प्रसाद, मा0 मंत्री, लोक निर्माण विभाग, उ0प्र0 सरकार के कर कमलों द्वारा श्री सुधीर
कमार गुप्ता, मा० सदस्य विधान परिषद, श्रीमती सलोना कुशवाहा, मा० विधायक, तिलहर, डा० वीर विक्रम सिंह ‘प्रिंस’, मा० विधायक कटरा, श्री हरिप्रकाश वर्मा, मा० विधायक जलालाबाद, श्री राजीव कुमार सिंह (बब्बू भईया), मा० विधायक दातागंज-बदाय, श्री श्याम बिहारी, विधायक फरीदपुर बरेली, श्री कृष्ण चन्द्र मिश्रा, मा० जिला अध्यक्ष, भाजपा, शाहजहाँपुर, श्री वीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मुन्ना मा० पूर्व
विधायक, कटरा, श्रीमती कृष्णा राज, पूर्व मा० सांसद, शाहजहाँपुर, श्री डी.पी.एस. राठौर, अध्यक्ष, कॉपरेटिव बैंक एवं अन्य गणमान्य महानुभाव की गरिमामयी उपस्थिति में विशेष मरम्मत के अन्तर्गत मरम्मत कार्य हेतु प्रान्तीय खण्ड, लो०नि०वि०, शाहजहाँपुर के 09 कार्य लम्बाई 17.77 किमी0 व लागत रू0 255. 196 लाख, निर्माण खण्ड-1, लो०नि०वि०, शाहजहाँपुर के 23 कार्य लम्बाई 46.19 किमी0 व लागत रू०. 1576.67 लाख का शिलान्यास एवं सेतु निगम का 01 कार्य लम्बाई 118.88 मी0 व लागत रू०. 1382.07 लाख का लोकार्पण कार्यक्रम स्थल नवादा मोड़ तिलहर जैतीपर टी०-प्वाइंट दिनांक 13 फरवरी, 2023 दिन सोमवार को सम्पन्न हुआ
यह भी पढ़े
उतर प्रदेश के अब तक के खास समाचार
प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर निकला कलश यात्रा
रघुनाथपुर : संठी में पटना के साई हेल्थ केयर के तरफ से ग्रामीण हेल्थ कैंप 15 फरवरी को