शिक्षा, चिकित्सा, उद्योग और दैनिक जीवन में क्रांतिकारी बदलाव (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी) – डा० सुमिता ठाकुर
श्रीनारद मीडिया, वैध पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा
कुरुक्षेत्र में ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता मिस रमिका ने इस उभरती हुई तकनीक के महत्व, उपयोग और भविष्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यशाला के दौरान स्कूल प्रिंसिपल डॉ० सुमिता ठाकुर ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वर्तमान समय की अनिवार्यता बन चुका है और इसे सीखना व समझना सभी के लिए आवश्यक है।
उन्होंने शिक्षकों को इस तकनीक के प्रति जागरूक होने और इसे शिक्षण प्रक्रिया में अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यशाला में स्कूल के सभी अध्यापक उपस्थित रहे, जिन्होंने बड़ी उत्सुकता से AI से संबंधित नए आयामों को समझा और अपने अनुभव साझा किए। अंत में, डॉ० सुमिता ठाकुर ने मुख्य वक्ता मिस रमिका का आभार व्यक्त किया और सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं विद्यार्थियों और शिक्षकों को तकनीकी युग के साथ तालमेल बिठाने में सहायक होंगी। यह कार्यशाला शिक्षकों के लिए एक ज्ञानवर्धक अनुभव रही, जिससे उन्हें Al की बारीकियों को समझने और इसे अपने शिक्षण कार्य में लागू करने की प्रेरणा मिली।
- यह भी पढ़े……………
- बेगूसराय: जब्त जीप बदलने के आरोप में दरोगा समेत 4 गिरफ्तार, SP ने किया सस्पेंड
- ट्रक चालकों से वसूली करते धराए फर्जी DTO-MVI
- पच्चास साल बाद होने वाली परिसीमन को लेकर चिंताएँ : डा. सत्यवान सौरभ