ऋचा ने 2019 नेशनल जूनियर वर्ग लम्बी कूद में तीसरा स्थान प्राप्त की
डीपीओ ने पाच हजार रुपया का चेक प्रदान कर पुरस्कृत किया
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार )
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के हरनारायण पंचायत अवस्थितअमनौर अगुआंन गांव के अरुण सिंह की पुत्री ऋचा सिंह ने विशाखपट्नम में आयोजित नेशनल जूनियर वर्ग अंडर सिक्सटीन 2019 के लम्बी कूद में तीसरा स्थान प्राप्त की थी।स्टूडेंट क्लब के तत्वधान में बुधवार को अमनौर में एक समारोह कर ऋचा को समानित किया गया।कार्यक्रम का अध्यक्षता नवीन पूरी ने किया।इस दौरान मुख्य अतिथि डीपीओ राजन गिरी,बीडीओ बिभु विबेक ने बुके व बिहार एथलेटिक्स एसोसियन से प्राप्त पाच हजार रुपया का चेक प्रदान कर उन्हें पुरस्कृत किया।इन्होंने कहा कि अमनौर में खेल के साथ पढ़ाई की भी अच्छी ब्यवस्था है,खेल के साथ पढ़ाई भी जरूरी है।ऋचा को शुभकामना देते हुए कहा इसी तरह खेलते और पढ़ते रहिए निशिचित रूप से सफलता मिलेगी।पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने मंच संचालन करते हुए कहा कि ऋचा ने इस सफलता से प्रखण्ड व गांव का मान बढ़ाया है।उक्त मौके पर मुखिया पति विजय कुमार विद्यार्थी,बृज किशोर सिंह, आचार्य सर्व बिजय,संतोष सिंह, चंदन सिंह, संगीता सिंह, पप्पू सिंह ,कमलजीत कुमार, दिनेश प्रसाद , तकदीर, मीनू सिंह,अजय सिंह,निशांत सिंह,सचिदानंद समेत दर्जनों शामिल थे।
यह भी पढ़े
27 मार्च से 4 अप्रैल के बीच कई दिन बंद रहेंगे बैंक?
भाई को बचाने में चार बहनें भी डूबीं, एक साथ पांच मौतों से पसरा मातम.
घर से उठाकर महिला से दरिंदगी,चार छात्रों ने किया गैंगरेप.