चिराग के बंगले में दरार:पांच सांसदों ने चिराग से अलग होकर पशुपतिनाथ पारस को माना नेता
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क
लोक जनशक्ति पार्टी में टूट की ख़बर चिराग पासवान की पार्टी में बड़ी टूट की खबर आ रही है. चिराग को छोड़ सभी सांसदों ने पशुपति कुमार पारस को नेता माना है. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के पांच सांसदों ने चिराग से अलग होने का फैसला लिया है.
एलजेपी पार्टी के वैशाली सांसद, रामविलास पासवान के भाई और चिराग के चाचा पशुपति पारस देर रात दिल्ली में जेडीयू सांसद ललन सिंह से मिले हैं. चिराग को छोड़ सभी सांसदों ने पशुपति कुमार पारस को नेता माना है. पशुपति कुमार पारस को प्रिंस पासवान, वीणा सिंह, चंदन कुमार और महबूब अली कैसर ने नेता माना है. एलजेपी के इकलौते विधायक राजकुमार सिंह जेडीयू में शामिल हो चुके हैं.
यह भी पढ़े
निकाह पढ़ने में अटका दूल्हा, पैनकार्ड से खुली मजहब की पोल तो बारातियों को थाने उठा ले गई पुलिस
मनोज बाजपेयी पहुंचे पश्चिम चंपारण, बोले- पिछले दो साल से मिस कर रहा था अपना गांव
पश्चिम चंपारण में किशोरी से एक-एक कर पांच दोस्तों ने किया दुराचार, वीडियो बना कर दिया वायरल