Rilee Rossouw hits 96 meter six or 196 meter long six AB de Villiers tweet went viral After PBKS vs DC Match

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज राइली रुसो ने बुधवार रात पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में अपना विस्फोटक गेम दिखाया। मिशेल मार्श की गैरमौजूदगी में रुसो ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 82 रनों की नाबाद पारी खेली जिस वजह से दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 213 रन लगाने में कामयाब रही। रुसो ने अपनी इस पारी के दौरान 6 चौके और इतने ही गगनचुंबी छक्के लगाए। रुसो का एक छक्का तो मैदान के बाहर भी गया जिसकी तारीफ खुद उनके हमवतन एबी डी विलियर्स ने की।

अविश्वसनीय! 1 गेंद पर 2 जीवनदान…DC के खिलाड़ियों ने ये क्या कर डाला – VIDEO

रुसो ने यह छक्का आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम कुर्रन की गेंद पर लगाया। पारी का 15वां ओवर लेकर आए कुर्रन ने दूसरी गेंद रुसो को मिडल और लेग स्टंप पर डाली। इस खराब गेंद का फायदा उठाते हुए इस साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने स्क्वॉयर लेग के ऊपर से लंबा छक्का जड़ दिया। यह छक्का इतना लंबा था कि गेंद मैदान के बाहर चली गई। 

अथर्व तायडे के इस फैसले की तारीफ करें या आलोचना? अश्विन की राह पर चल टीम के लिए दे दी कुर्बानी

 

रुसो के इस छक्के के बाद एबी डी विलियर्स ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘राइली रुसो का वह छक्का निश्चित रूप से 96 मीटर का नहीं था। शायद 196 मीटर का था।’

IPL 2023 Playoff Scenario: पंजाब किंग्स की हार से बदला प्लेऑफ का समीकरण, अब इन 4 टीमों के बीच रेस

कैसा रहा दिल्ली बनाम पंजाब मैच?

IPL 2023 Points Table: दिल्ली कैपिटल्स ने बिगाड़ा पंजाब किंग्स का खेल, प्वाइंट्स टेबल में इन टीमों की हुई बल्ले-बल्ले

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने राइली रुसो और पृथ्वी शॉ के अर्धशतकों की मदद से बोर्ड पर 213 रन लगाए थे। इस स्कोर का पीछा करते हुए पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवर में 198 ही रन बना सकी। मेजबान टीम के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने 94 रनों की सर्वाधिक पारी खेली, वहीं अथर्व तायडे ने भी अर्धशतक जड़ा। मगर वह दोनों अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। पंजाब की टीम इस हार के साथ प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!