रिंकू रजक ने दारोगा की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर प्रखंड का नाम रौशन की

रिंकू रजक ने दारोगा की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर प्रखंड का नाम रौशन की

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, आर के चौधरी, हुसैनगंज, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के हुसैनगंज थाने के हथौड़ा निवासी राम बाबू बैठा व माता रीमा देवी की पुत्री रिंकू रजक ने बिहार में हुई दारोगा परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जिले सहित पूरे प्रखंड में परचम लहराई है ग्रामीणों ने बताया कि रिंकू रजक हुसैनगंज प्रखंड के पहली अनुसूचित जाति समाज की धोबी जाति की लड़की है, जिसने अपने मेहनत से दारोगा परीक्षा में सफलता प्राप्त की है इस संदर्भ में अपनी सफलता पर रिंकू रजक ने बताया कि शिक्षकों तथा साथियों के मार्गदर्शन के बाद मुझे यह सफलता मिली है रिंकु ने बताया कि रिटेन परीक्षा में सफल होने के बाद पटना में रह कर फिजिकल की तैयारी की रिंकू ने बताया कि मेरा अगला लक्ष्य बीपीएससी कम्पीट कर डीएसपी है रिंकु ने अपनी पढ़ाई के बारे में बताया कि उसने प्रारंभिक शिक्षा हथौड़ा में ही प्राथमिक व मध्य विद्यालय से पढ़ाई की तथा हाई स्कूल महाराजगंज से मैट्रिक, डी ए वी कॉलेज से इंटरमीडियट एवम स्नातक की पढ़ाई की है वह अपने सभी भाई बहनो में बड़ी है एक भाई राजा कुमार,और दो रिम्मी व रिप सीता बहने हैं
रिंकू ने अपने घर पर ही रह कर सीमित संसाधनों के बीच सेल्फ स्टडी कर दरोगा की प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त की है उसके सफलता पर प्रखंड के लड़कियों में एक उमिद की किरण जगी है रिंकू रजक ने दलित समाज के लिए एक मिशाल पेश किया है उसके पिता किसान हैं भाई और बहन पढ़ाई कर रहे हैं उसके सफलता पर बधाई देने वालों का तांता लग रहा है इस अवसर पर उसके माता पिता व परिजनों ने मिठाई खिलाकर खुशी का इज़हार किए वहीं हथौड़ा पंचायत के मुखिया विजय चौधरी ने कहा कि रिंकू के सफलता पर मेरे गाँव का एक पहचान बना है गरीब व दलित परिवार की लड़की ग्रामीण परिवेश में रह कर इतनी बड़ी प्रतियोगिता में चयनित हुई है जो हमारे गाँव के लिए गौरव की बात है वहीं समाजसेवी व राजद नेता अदनान सिद्दीकी ने कहा कि रिंकू ने सफलता प्राप्त कर मेरे प्रखंड के मान सम्मान बढ़ाई है मै उसके भविष्य की कामना करता हूँ ,मामा संतोष कुमार और शिक्षक कमलेश बैठा ने कहा कि गांव की बेटी की इस सफलता पर पुरे गांव में खुशी की लहर है लोग घर आकर बधाईयाँ दे रहे हैं।हालांकि वह गांव में रहकर आर्थिक विपन्नता के बीच सफलता अर्जित कर गांव की अन्य बेटियों के लिए प्रेरणा बन गई है रिंकु बिटिया ने दरोगा बनकर जहां माता पिता का सपना पूरा किया है वही क्षेत्र का नाम रोशन कर नारी सशक्तिकरण का अहसास कराया है।

यह भी पढ़े

पढ़ाई करते-करते 2 लड़कियों से हुआ प्यार, फिर एक ही मंडप में दो दुल्हनों से दूल्हे ने रचाई शादी

गोपालगंज में  अनोखी शादी, शादी से पहले गांव में आई बाढ़, नाव से दुल्हन के घर पहुंचे बाराती

विदेश से गोपालगंज लौटे युवक ने थाने में प्रेमिका की भरी मांग, लिए सात फेरे, पुलिसकर्मी बनें साक्षी

सुहागरात के दौरान 18 साल की दुल्हन ने दम तोड़ा, हुई ये परेशानी

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!