ऐप पर पढ़ें
कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने रविवार शाम गुजरात टाइटंस के खिलाफ अविश्वसनीय पारी खेल हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। आखिरी ओवर में 5 छक्के जड़ उन्होंने अपनी टीम को हैरतअंगेज जीत दिलाई। इस पारी के बाद वह केकेआर के नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट के स्टार बन गए हैं। उनकी इस पारी के बाद अब उनके पिता का पहली बार रिएक्शन आया है। उनके पिता ने अब रिंकू सिंह के भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने की इच्छा भी जताई है।
100 साल की उम्र में 100MPH, शोएब अख्तर को है इस गेंदबाज की तलाश
एएनआई से बात करते हुए रिंकू सिंह के पिता खानचंद ने कहा ‘मैंने उसे तैयार नहीं किया, उसने यह सब अपने आप किया। मैंने उसके लिए एक बल्ला या कुछ और नहीं खरीदा। कुछ समय बाद वह स्टेडियम में खेला और अपनी टीम के लिए रन बनाए। उस समय मैं उससे कहता था कि वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे, क्रिकेट खेलने से आपको कुछ हासिल नहीं होगा। उसने अपनी पढ़ाई पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया। उसने टूर्नामेंट में रन बनाए और सभी ने कहा कि आपका बच्चा अच्छा खेलता है, उसके बाद मैंने उससे कहा कि अगर तुम क्रिकेट खेलना चाहते हो तो क्रिकेट खेलो।’
KKR vs GT 2023: रिंकू सिंह के पांच छक्कों के पीछे कैसे रहा कप्तान नीतीश राणा का हाथ, उठा राज से पर्दा
उन्होंने आगे कहा ‘जिस तरह से उसने कल केकेआर के लिए मैच जीता उससे मैं बहुत खुश हूं। भविष्य में मैं चाहता हूं कि वह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए क्रिकेट खेले।’
ये युवा PAK क्रिकेटर IPL में खेलना चाहता है RCB के लिए, आग की तरह फैला वीडियो
बात मुकाबले की करें तो गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर के सामने जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम काफी पीछे रह गई थी। आखिरी ओवर में टीम को 29 रनों की दरकार थी। रिंकू सिंह ने यश दयाल की पांच गेंदों पर 5 छक्के लगाकर टीम को अविश्वसनीय जीत दिलाई। केकेआर की यह टूर्नामेंट की दूसरी जीत है और वह प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है।