ऐप पर पढ़ें
आईपीएल 2023 का सातवां मुकाबला मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और गुजरात टाइटंस (जीटी) के बीच खेला गया। दोनों टीम दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टकराईं। डीसी का मौजूदा सीजन में होम ग्राउंड पर यह पहला मैच था लेकिन उसे जीटी के हाथों 6 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा। डीसी भले ही उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई लेकिन फैंस स्टेडियम में ऋषभ पंत को देखखर खुशी से फूले नहीं समाए। बता दें कि चोटिल पंत अपनी टीम की हौसला अफजाई के लिए स्टेडियम पहुंचे थे।
पंत ने मैच के बाद डीसी के ड्रेसिंग रूप में जाकर खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ से भी मुलाकात की, जिसका वीडियो अब सामने आया है। डीसी ने बुधवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, ”कोर मेमोरी क्रिएटिड। होम ग्राउंड पर वापसी उस वक्त और खास बन गई, जब पंत ड्रेसिंग रूम में लड़कों से मिले।” पंत को ड्रेसिंग रूम में देखकर खिलाड़ियों की बाछें खिल गई। पंत से ज्यादातर खिलाड़ी गले मिले तो वहीं अक्षर पटेल उनके साथ मस्ती करते दिखे। पंत हेड कोच रिकी पोंटिंग से अलग से बातीचीत करते नजर आए।
देखें वीडियो…
पंत ना सिर्फ दिल्ली के खिलाड़ियों से मिले बल्कि उन्होंने गुजरात के प्लेयर्स के संग भी कुछ पल बिताए। पंत से दिल्ली के ड्रेसिंग रूम में मिलने वालों में गुजरात के कोच आशीष नेहरा भी शामिल थे। गौरतलब है कि पंत का पिछले साल दिसंबर में भयानक कार एक्सीडेंट हुआ था। उनकी जान बाल-बाल बची थी। पंत के घुटने और टखने के लिगामेंट टियर की सर्जरी हुई है। वह तेजी से रिकवर कर रहे हैं लेकिन उन्हें पूरी तरह फिट होकर मैदान पर लौटने में लंबा वक्त लगेगा। डीसी ने पंत की गैर मौजूदगी में डेविड वॉर्नर को कप्तान नियुक्त किया है। डीसी का 16वां सीजन में अब तक जीत का खाता नहीं खुला है। दिल्ली को गुजरात से पहले लखनऊ के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा।