केरला पब्लिक स्कूल के छात्र रितेश का नवोदया में नामांकन के लिए हुआ चयन
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर केरला पब्लिक स्कूल मुरारपट्टी के आठवीं का छात्र रितेश गुप्ता ने नवोदय विद्यालय द्वारा आयोजित चयन परीक्षा को पास कर पूरे जिले में रघुनाथपुर का नाम रोशन कर दिया है। रितेश के पिता अनिरुद्ध साह है जो रघुनाथपुर/लगुसा निवासी हैं।आपको बता दें नवोदया में कक्षा नौवीं के लिए जिले से कुल 490 छात्रों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की थी और उनमें से केवल 6 छात्रों को है इसमें सफलता मिली। ऐसे में रितेश का नवी कक्षा के लिए नवोदय में चयन होना केरला पब्लिक स्कूल के साथ साथ पूरे रघुनाथपुर क्षेत्र के लिए एक उपलब्धि जैसा है । केरला पब्लिक स्कूल के संचालक श्री सुरेश नायर ने रितेश की सफलता को अपने शिक्षकों की कड़ी मेहनत और रितेश की लगातार सीखते रहने की प्रवृत्ति को समर्पित बताया है। उन्होंने बताया की हम रघुनाथपुर में कई वर्षों से लगातार बच्चों की सर्वांगीण विकास पर नई शिक्षा ही सोच के साथ काम कर रहे हैं उसी का नतीजा है की रितेश ने आज यह सफलता हासिल की है। उन्होंने आगे बताया कि हमारा मकसद बच्चों को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रखकर उनके संपूर्ण व्यक्तित्व का निर्माण करना है यह सफलता एक शुरुआत भर है अब लोगों की उम्मीदें विद्यालय से और अधिक बढ़ गई ऐसे में हम और अधिक मेहनत और जिम्मेदारी के साथ शिक्षा व्यवस्था को जारी रखेंगे।
यह भी पढ़े
*वाराणसी में बाढ़ का जायजा लेने गुरुवार को वाराणसी आ रहे CM योगी, प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा*
बिहार में बेखौफ अपराधियों ने बड़ी बेरहमी से पत्रकार का किया हत्या, निकाली आंख
सीएचसी में ईलाज कराने के लिए लाये युवक को चिकित्सक ने किया मृत घोषित, परिजनों में मचा कोहराम