रितेश कुमार मिश्रा का दिघवारा थानाध्यक्ष के रूप में हुई तैनाती
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण एसपी ने दिघवारा थाना के थानाध्यक्ष के पद रिक्त रहने के कारण बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण, अपराध नियंत्रण एवं बेहतर प्रशासनिक सुगमता हेतु पु०अ०नि० रितेश कुमार मिश्रा, दरियापुर थाना, सारण को थानाध्यक्ष दिघवारा थाना के पद पर पदस्थापित किया है ।
उन्हें अविलंब अपने नव पदस्थापन स्थल पर योगदान कर योगदान प्रतिवेदन समर्पित करने हेतु निर्देशित किया गया है।
यह भी पढ़ें
ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को राहत, सशर्त स्कूल ले जा सकेंगे बच्चे
बिहार में अप्रैल में भीषण गर्मी, तापमान 40 डिग्री के पार
बगौरा में अगलगी की घटना के बाद दुकानदार पीड़ता से मिले विधायक व्यास सिंह।