पटना की सड़कों पर RJD कार्यकर्ताओं ने मचाया उत्पात, तेजस्वी व तेजप्रताप
हिरासत में.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
विधानसभा मार्च के दौरान मंगलवार को राजद कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच डाकबंगला चौराहे पर तीखी झड़प हुई। मार्च को रोकने से गुस्साए राजद कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस पर पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया। पथराव व लाठीचार्ज में दोनों ओर से दर्जनों लोग जख्मी हुए हैं। कई राहगीरों को भी चोटें आईं।
विशेष पुलिस विधेयक के खिलाफ व कानून व्यवस्था, शिक्षा और रोजगार समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर प्रदेशभर के राजद कार्यकर्ता सुबह दस बजे से गांधी मैदान और डाकबंगला चौराहे पर जुटने लगे थे। बारह बजते- बजते बेली रोड, गांधी मैदान, जेपी गोलंबर के पास राजद कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में करीब साढ़े बारह बजे राजद कार्यकर्ता विधानसभा मार्च को निकले। कार्यकर्ता जेपी गोलंबर पर पुलिस को धकियाते हुए डाकबंगला चौराहे पहुंच गए। वहां भी पुलिस को धक्का-मुक्की करते हुए आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे। तब पुलिस ने पानी की बौछार कर दी।
इससे कार्यकर्ता तितर-बितर हो गए। थोड़ी देर बाद कार्यकर्ता फिर जुटे। विधानसभा पहुंचने की जिद पर अड़े कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोड़ दी। तभी किसी ने पथराव शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू किया। दुकान में छिपे कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने नहीं बख्शा। करीब एक घंटे तक डाकबंगला रणक्षेत्र बना रहा।
तेजस्वी-तेजप्रताप को लिया हिरासत में
भारी हंगामे के बीच पुलिस ने तेजस्वी, तेजप्रताप समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल ले जाकर दोनों राजद नेताओं को छोड़ दिया गया। डाकबंगला चौराहे से पुलिस ने दो सौ से अधिक लोगों को बस से लेकर गांधी मैदान लेकर चली गई। डाक बंगला चौराहा से गांधी मैदान तक जाने में करीब एक घंटा लगा। इस दौरान कई कार्यकर्ता पुलिस बस की छत पर चढ़कर और राजद का झंडा लहराते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।
पथराव और लाठीचार्ज में कई घायल
पथराव और लाठीचार्ज में दोनों तरफ से करीब सौ लोगों को चोटें आई हैं। इसमें कइयों को गंभीर चोटें लगी हैं। डाक बंगला चौराहा से लेकर रेडियो स्टेशन तक का इलाका रणक्षेत्र बना रहा। पुलिस की पिटाई के डर से सभी जूता-चप्पल छोड़कर भागे। घायलों में से कई का पीएमसीएच और अन्य अस्पतालों में प्राथमिक इलाज कराया गया।
हेलमेट लगाकर चल रहे थे तेजस्वी-तेजप्रताप
मार्च के दौरान दौरान तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव पिकअप वैन पर हेलमेट लगाकर चल रहे थे। मार्च में शामिल करीब पांच गाड़ियों को पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस ने जब्त गाड़ियों को कोतवाली थाने में रखा है।
जाम की चपेट में रही राजधानी
राजद के विधानसभा मार्च के कारण पटना की कई प्रमुख सड़कें दो घंटे तक जाम की चपेट में रहीं। मुख्य रूप से बेली रोड, गांधी मैदान से लेकर स्टेशन तक का इलाका काफी प्रभावित हुआ। गांधी मैदान से स्टेशन की ओर से जाने वाली गाड़ियों को रोक दिया जा रहा था। पुलिस ने होटल मौर्या के पास बैरिकेडिंग की थी। इस वजह से लोगों को छज्जूबाग की ओर से जाना पड़ रहा था। वहीं स्टेशन से गांधी मैदान की ओर से आने वाली गाड़ियों को दूसरी तरफ से भेजा रहा था। वहीं बेली रोड की ओर से जानेवाली गाड़ियों को अलग रूट से जाना पड़ा। डेढ़ बजे तक मुख्य सड़क को खोल गया। इस दौरान आम लोग काफी परेशान हुए।
राहगीरों को हुई फजीहत
राजद के आंदोलन और प्रमुख चौराहों पर बैरिकेडिंग के चलते राहगीर परेशान हुए। राजद कार्यकर्ताओं ने कई राहगीरों को भी निशाना बनाया। पथराव और लाठीचार्ज से भी कई राहगीरों को भी चोटें आई हैं।