राजद और कुत्ते की पूंछ कभी सीधी नहीं होने वाली-सुशील मोदी
उपचुनाव से पहले सुशील मोदी का बड़ा दावा
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के दो विधानसभा सीट गोपालगंज और मोकामा में 3 नवंबर को उपचुनाव होना है. इस को लेकर नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर चालू है. राजद और भाजपा नेता लगातार एक दूसरे पर हमलावर है. इसी क्रम में बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने राजद को लेकर एक विवादित बयान दे दिया है. सुशील मोदी ने राजद की तुलना कुत्ते से कर दी है. भाजपा नेता के इस बयान के बाद से बिहार की राजनीति का पारा गर्म है.
RJD की तुलना कुत्ते से की
राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने गोपालगंज में राजद की तुलना कुत्ते के दुम से कर दी है. उन्होंने चुनाव प्रचार के बाद गोपालगंज में मीडिया से मुखातिब होने के दौरान कहा कि जिस तरह कुत्ते की पूंछ कभी सीधी नहीं हो सकती उसी तरह राजद कभी सुधार नहीं सकती. उन्होंने कहा कि राजद अपराधियों और भ्रष्टाचार में संलिप्त पार्टी है. उनका हमेशा अपराधियों से नाता रहा है.
महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से लोग डरने लगे – सुशील मोदी
भाजपा नेता ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से लोग डरने लगे हैं. आरजेडी के साथ रहने वाले लोग आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की नयी सरकार बनने के बाद से राज्य में आपराधिक घटनाएं बहुत ज्यादा बढ़ गई है. सुशील मोदी ने आगे कहा कि राजद की हालत कुत्ते की तरह है कितना भी पूंछ में तेल लगा लो सीधी नहीं होती.
3 नवंबर को होना है मतदान
गोपालगंज में 3 नवंबर को उप चुनाव होना है. यहां राजद ने मोहन प्रसाद गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है. मोहन गुप्ता के खिलाफ गोपालगंज सीट से भाजपा ने कुसुम देवी को उम्मीदवार बनाया है. भाजपा विधायक सुभाष सिंह की मौत के बाद यह सीट खाली हुई थी.
उपचुनाव से पहले सुशील मोदी का बड़ा दावा
बिहार में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर हो रहे प्रचार के आखिरी दिन भाजपा नेता सुशील मोदी के बयान ने राज्य के सियासत की गर्मी बढ़ा दी है. भाजपा नेता ने दावा किया है कि जदयू के कई विधायक भाजपा के संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही जेडीयू का आरजेडी में विलय होने वाला है. इसी वजह से जदयू नेताओं में अफरा-तफरी मची हुई है. मोकामा और गोपालगंज में चुनाव की वोटिंग से ठीक पहले ऐसे बयान से बिहार की सियासत में गर्मी बढ़ गई है. ऐसा माना जा रहा है कि भाजपा नेता के इस बयान का उपचुनाव पर भी असर पड़ सकता है.
गोपालगंज में प्रचार करने पहुंचे थे सुशील मोदी
मंगलवार को गोपालगंज में चुनाव प्रचार करने पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि जेडीयू के कई विधायक नीतीश कुमार के पाला बदलने से नाखुश हैं. इसी कारण से कई विधायक अब जदयू का साथ छोड़ भाजपा में आना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जदयू विधायकों को डर है कि अगले चुनाव में उनका टिकट काट कर राजद को दे दिया जाएगा. भाजपा नेता ने दावा किया कि कई जदयू नेता भाजपा के संपर्क में है, पार्टी समय आने पर उनके बार में फैसला लेगी.
जदयू और राजद का विलय होने वाला है
सुशील मोदी ने आगे कहा कि यह तो तय है कि राजद और जदयू का विलय होने वाला है. क्योंकि नीतीश कुमार को डर है कि उनकी पार्टी टूटने वाली है. उन्हें लगता है कि पार्टी का विलय हो जाने से दलबाल करना मुश्किल हो जाएगा और सदन में भी विधायकों की संख्या बढ़ जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि अब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे, उनकी राजनीति का अब अंतिम समय आ गया है.
प्रचार करने क्यों नहीं आए नीतीश कुमार
सुशील मोदी ने सीएम नीतीश कुमार के उपचुनाव में प्रचार के लिए नहीं जाने पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि राजद ने दागी उम्मीदवारों को चुनाव में ईकत दिया है इसी कारण से नीतीश कुमार खुद को प्रचार से दूर रख रहे हैं. वे पेट में चोट का हवाला देकर मोकामा और गोपालगंज नहीं गये. लेकिन पटना में लगातार दूसरे कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं.
- यह भी पढ़े……
- “माई भइली कसाई” भोजपुरी नाटक का हुआ मंचन
- सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का हुआ समापन
- मोदी ने मोरबी में घटनास्थल का किया दौरा