Breaking

सीवान एमएलसी सीट पर राजद प्रत्‍याशी विनोद जयसवाल की 798 मतों से हुई जीत

सीवान एमएलसी सीट पर राजद प्रत्‍याशी विनोद जयसवाल की 798 मतों से हुई जीत

०१
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

दूसरे नंबर पर रईस खान, भाजपा प्रत्‍याशी मनोज सिंह तीसरे स्‍थान पर

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

 

बिहार विधान परिषद के सीवान स्थानीय निकाय चुनाव का मतगणना सीवान नगर के वीएमउच्‍च विद्यालय सह इंटर कालेज में गुरूवार को कड़ी सुरक्षा के बीच प्रारंभ हुआ।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार  मतगणना   में प्रथम वरीयता के मतों की गिनती में आरजेडी  प्रत्‍याशी  विनोद कुमार जयसवाल को1693,  निर्दलीय प्रत्‍याशी रईस खान को 1250 तथा बीजेपी प्रत्‍याशी  मनोज सिंह को 1093 वोट मिले हैं।

बताते चले कि स्‍थानीय निकाय चुनाव के नियमानुसार किसी भी उम्मीदवार को जीत के लिए आधे से 1 वोट अधिक प्राप्त करना अनिवार्य होता है।

सीवान जिले में   कुल 4617 मत पड़े थे।  इस अनुसार  विजयी होने के लिए 2309 वोट प्राप्त करना आवश्यक है।

द्वितीय वरीयता के मतों की गिनती में  राजद प्रत्‍याशी विनोद जयसवाल को 1363,  निर्दलीय प्रत्‍याशी रईस खान को 998 व बीजेपी  प्रत्‍याशी मनोज सिंह को 842 वोट प्राप्त हुआ है।

प्रथम व द्वितीय वरीयता के प्राप्त मतों को जोड़ने पर राजद प्रत्‍याशी विनोद  जयसवाल को 3046,  निर्दलीय प्रत्‍याशी रईस खान को 2248 और  भाजपा प्रत्‍याशी मनोज सिंह को 1935 मत प्राप्त हुआ ।

इस मतगणना के परिणाम से  महागठबंधन से राजद प्रत्‍याशी विनोद जयसवाल निर्दलीय  प्रत्‍याशी रईस खान को 798 मतों के अंतर से पराजित कर चुनाव जीत गये हैं। वहीं एनडीए से भाजपा प्रत्याशी मनोज सिंह को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा है। हांलाकि  इसकी अधिकारिक घोषणा होने की प्रतीक्षा है।

यह भी पढ़े

सीवान एमएलसी चुनाव में प्रथम वरीयता में विनोद जयसवाल आगे

 

बिग ब्रेकिंग : मैरवा के सेनिछपर में चली गोली एक कि मौत

MLC चुनाव में पहली वरीयता में पिछड़ने वाला कैंडिडेट भी कैसे बन सकता है विजेता?

Leave a Reply

error: Content is protected !!