मृत मुकेश के परिजनों से मिला राजद प्रतिनिधिमंडल
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण (बिहार)
पानापुर(सारण)गत बुधवार को जहरीली शराब पीने से मृत भोरहा गांव निवासी मुकेश ठाकुर के परिजनों से रविवार को राजद के जिलाध्यक्ष सुनील राय एवं विधान परिषद के राजद प्रत्याशी सुधांशु रंजन के नेतृत्व में राजद प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की एवं शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दिया।
इस मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष सुनील राय ने कहा कि नीतीश सरकार की शराबबंदी नीति बिहार में पूरी तरह फैल है।बंद कमरों में शराबबंदी के फैसला करनेवालों लोगो को वास्तविक हकीकत की जानकारी नही है।सरकार के इस फैसले से जहरीली शराब पीकर गरीब मर रहे है लेकिन उनकी सुधि लेनेवाला कोई नही है।
मृतक के चार अबोध बच्चों को देख उन्होंने सरकार से मांग किया कि जहरीली शराब से मरे लोगो के परिजन को भी मुआवजा मिलना चाहिए।उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को इस मामले को अवगत कराया जाएगा।वही राजद के एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने कहा कि सरकार एवं पुलिस प्रशासन अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए शराब से मरे लोगो के परिजनों पर बयान बदलने का दबाव बनाती है।
राजद प्रतिनिमंडल ने पानापुर ,तरैया ,मकेर आदि प्रखंडों में शराब से मरे लोगो के परिजनों के मुआवजे के लिए जनांदोलन चलाने की बात कही।प्रतिनिमंडल में राजद के जिला महासचिव राजेश राय ,तरैया के प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश यादव ,पूर्व जिलापार्षद प्रतिनिधि अभिषेक रंजन सिंह , चंदेश्वर राय सहित अन्य शामिल थे।
यह भी पढ़े
राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश का समाजिक कार्यकर्ताओं ने मांझी में किया स्वागत
Raghunathpur:नौकरी के लिए बेरोजगार युवकों ने किया सड़क जाम व प्रदर्शन
Raghunathpur : तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आया राहगीर‚ दोनो की हालत नाजुक
रघुनाथपुर के टारी बाजार से देशी व विदेशी शराब बरामद‚ एक के खिलाफ मामला दर्ज
भर्ती नही होने से नाराज युवाओं ने रेल ट्रैक किया जाम