पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के निधन से राजद परिवार शोकाकुल
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
बिहार सीवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के निधन का समाचार मिलते ही राज्य, विशेष कर राजद परिवार मे शोक की लहर दौड़ गयी। लगातार राजद परिवार के वरिष्ठ राजनेताओं द्वारा शोक संदेश जारी कर गहरे शोक एवम दुख व्यक्त किये जा रहे हैं। दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिये प्राथनाएं की जा रही है।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, राज्यसभा सांसद मीसा भारती, पूर्व उप मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्वमंत्री एवम विधायक, तेजप्रताप यादव राजयसभा ने पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के असामयिक निधन पर गहरा शोक एवम दुख व्यक्त किया है और कहा कि उनके निधन से पूरा राजद परिवार शोकाकुल एवम मर्माहत है। वे राजद के संस्थापक सदस्यों में थे। उनकी गहरी पैठ सामाजिक एवम राजनीतिक क्षेत्र मे थी। अल्लाह-ईश्वर उनकी आत्मा को चिर शांति प्रदान करे और उन्हें जन्नतुल फिरदौस में आला मुकाम दें।
राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पूर्व मंत्री रामचंद्र पूर्वे, अब्दुल बारी सिद्दीकी, अवध बिहारी चौधरी, शिवचंद्र राम, विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन, पूर्व विधायक डॉक्टर दाऊद अली सहित कई राजद सांसद पूर्व सांसद, विधायकों व पूर्व विधायको ने मोहम्मद शहाबुद्दीन के निधन पर गहरा शोक एवम दुख व्यक्त किया है और दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिये ईस्वर से प्राथना की है। राजद परिवार के वरीय नेता एवम सदस्य गण पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के परिजनों से संपर्क कर अपनी शोक सम्वेदना ब्यक्त करते हुए शोक संपत परिवार को सांत्वना दे रहे हैं।
यह भी पढ़े
दो फौजियों ने अपने गांव की नाबालिग लड़की के साथ किया गैगरेप, एक गिरफ्तार
विवाह के दिन ब्यूटी पार्लर में सज रही थी दुल्हन, तभी मोबाइल पर दूल्हे का मैसेज आया और टूट गई शादी
साहेब के साम्राज्य के ताबुत के किल थे चंदा बाबू ! पढ़ें ‘साहेब’ के सलाखों के पीछे जाने की कहानी
पढ़े मो0 शहाबुद्दीन का जीरादेई से पहली बार विधायक बनने का दिलचस्प कहानी
राजद के पूर्व सांसद मो0 शहाबुद्दीन का कोरोना से निधन, तिहाड़ जेल के डीजी ने की पुष्टि
जमशेदपुर के तीहरे हत्याकांड से जरायम के दुनिया में मो0 शहाबुद्दीन का हो गया दबदबा
सीवान के डॉन, साहेब डॉ मोहम्मद शहाबुद्दीन नहीं रहे।
बड़ी खबर: पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की कोरोना से निधन, दिल्ली के LNJP अस्पताल में चल रहा था इलाज
सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की तबीयत बिगड़ी, किए गए वेंटिलेटर पर शिफ्ट