राजद परिवारवाद की पार्टी है : नीतीश कुमार
अगले साल के आखरी तक दस लाख नौकरी देने का वादा पूराा करेंगे
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
राजद परिवारवाद की पार्टी है.लालू यादव अपने हटे तो अपनी पत्नी को सीएम बना दिए वंही पूरा बिहार मेरा परिवार हैं. उक्त बातें महम्मदपुर के गोविंददास उच्य विद्यालय के प्रांगण में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कही.
उन्होंने लालू परिवार पर चुटकी लेते हुए कहा कि नौ बच्चे पैदा कर दिए है और उन्ही सबको आगे बढ़ाने में लगे रहते हैं. उन्होंने कहा कि 2005 के पहले का दिन भी याद कर लीजिए जब शाम होते,होते लोग घरों में चले जाते थे. परंतु आज 12 बजे रात को भी किसी को कोई डर नही है.उन्होंने अपने कार्यालय के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला शशक्तिकरण के लिए लगातार काम किया हु.
2006 में पंचायत चुनाव में जंहा महिलाओं को पचास प्रतिशत आरक्षण दिया वंही पुलिस में भी आरक्षण दिया आज तीस हजार महिलाएं पुलिस बल में है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए जीविका दीदी को लाया जिसका पूरे देश ने अनुकरण किया.प्रत्येक पंचायतों में उच्य विद्यालय खुलवाए.उन्होंने तेजस्वी यादव के नौकरी देने की बात पर कही की 2020 में ही सात निशय्य टू में हमलोगों ने वादा किया था कि दस लाख नौकरी देंगे उसी के तहत शिक्षकों की बहाली हुई और अगले साल के आखरी तक दस लाख नौकरी देने का वादा पूरी करेंगे.नीतीश कुमार ने कहा कि दो बार गलती हो गई और राजद के साथ चला गया. वो लोग गड़बड़ी करने लगे तो फिर भाजपा के साथ आ गया अब कभी राजद के साथ नही जाऊंगा.सभा को राज्यसभा सांसद संजय झा,जद यू प्रत्याशी डॉ आलोक कुमार सुमन,शिक्षा मंत्री सुनील राम,विधायक पप्पू पांडेय,कुसुम देवी,पूर्व विधायक मंजीत सिंह, रामसेवक सिंह,नेमतुल्लाह, विधानपरिषद सदस्य गप्पू बाबू सहित दर्जनों नेताओ ने सम्बोधित किया. सभा की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष मंटू गिरी तथा मंच संचालन जद यू के जिलाध्यक्ष आदित्य शंकर शाही ने किया.
यह भी पढ़े
सीबीएसई बोर्ड 12वीं में महावीरी विद्यालय के छात्रों का दबदबा
सीएम योगी ने की जनसभा कहा यह चुनाव राम भक्तों और रामद्रोहियों के बीच
रघुनाथपुर के होनहारों ने सीबीएसई की परीक्षा में परचम लहरा प्रखंड का मान बढ़ाया
सिसवन की खबरें : मेंहदार मंदिर के पुजारी और फूल बेचने वाले माली आपस में भिड़े
पीएम मोदी की सभा में पैसे देकर भीड़ जुटाई गई-तेजस्वी यादव
तेज आंधी तूफान में एस्बेस्टस का घर हुआ क्षति ग्रस्त पेड़ पौधा गिरे
पीएम मोदी ने छपरा में जनसभा को किया संबोधित