सड़क हादसे में राजद नेता की मौत
बस ने बाइक सवार पति-पत्नी को कुचला, महिला की मौत
बेटे ने केरोसिन डाल कर मां को जिंदा जलाया, गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में दो अलग-अलग सड़क हादसे की घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. औरंगाबाद की घटना में रोड पार करने के दौरान राजद के एक पदधारक नेता तेज रफ्तार बाइक की चपेट में पड़ गये. बाइक की टक्कर से उन्हें गंभीर चोटें लगीं और हायर सेंटर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं मुंगेर की एक घटना में पिकअप और बाइक में भिड़ंत हो गयी. जिसमें बाइक सवार की मौत हो गयी.
राजद नेता की सड़क हादसे में मौत
औरंगाबाद में मंगलवार अहले सुबह एक सड़क दुर्घटना में राजद ज़िला इकाई के आरजेडी मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्रवण चौधरी की मौत हो गयी. नगर थाना अंतर्गत पुरानी बस पड़ाव के पास ये घटना घटी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तेज रफ्तार से आ रही एक अनियंत्रित बाइक ने श्रवण चौधरी को जोरदार टक्कर मार दी. श्रवण चौधरी सड़क पार कर रहे थे.
बनारस ले जाने के क्रम में मौत
सड़क हादसे में राजद नेता गंभीर रुप से जख्मी हो गये थे. उन्हें फौरन औरंगाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. लेकिन प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें आनन-फानन में बनारस ले जाया गया. लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. ज़िला चिकित्सालय औरंगाबाद में उनके शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
मुंगेर में सड़क हादसा, बाइक सवार की मौत
उधर मुंगेर के एक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गयी. गंगटा मुख्य मार्ग रायपुरा स्थित विजय लाइन होटल के समीप मालवाहक पिकअप वाहन व पल्सर बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार वासुदेव पुर गांव निवासी लालमुनि यादव के पुत्र निरंजन यादव की मौके पर मौत हो गई .
पिकअप व बाइक की सीधी टक्कर
जानकारी के अनुसार खडगपुर बाजार से खेती के लिए सरसों के बीज लेकर जा रहे निरंजन यादव की पल्सर बाइक व विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही माल वाहक पिकअप वाहन में सीधी टक्कर हो गई . जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई तथा पिकअप वाहन चालक मौके से फरार हो गया .
बस ने बाइक सवार पति-पत्नी को कुचला, महिला की मौत
बिहार के भागलपुर जिले में एक सड़क हादसे में महिला की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना कजरैली थाना क्षेत्र का है जहां बाइक सवार पति-पत्नी को यात्री बस ने कुचल दिया. महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं इस घटना में बाइक चला रहे व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है. परिजनों में आक्रोश है और सड़क जाम कर दिया गया है.
बाइक सवार पति-पत्नी को बस ने कुचला
कजरैली के लक्ष्मीनिया पुल के समीप मंगलवार को बाइक सवार पति – पत्नी सड़क हादसे का शिकार बन गये. एक यात्री बस ने बाइक सवार को कुचल दिया. सड़क दुर्घटना में महिला की मौत हो गयी. जबकि घायल पति को अस्पताल ले जाया गया. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद कजरैली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के परिजन सड़क पर जमा हो गये.
भागलपुर-अमरपुर मुख्य मार्ग बंद
घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने भागलपुर-अमरपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और घंटों प्रदर्शन किया. कजरैली पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत करवाने का प्रयास किया. लेकिन घंटो बीत जाने के बावजूद भी आक्रोशित परिजन शांत नहीं हुए.इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ स्मिता झा मौके पर पहुंची.
मुआवजा का आश्वासन दिया गया
लोगों ने बीच रोड पर टायर जलाकर इस सड़क हादसे का विरोध प्रदर्शन किया.अमरपुर – भागलपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया जिससे आवाजाही में लोगों को काफी समस्या आई. हालाकि सीओ ने मुआवजा का आश्वासन देकर जाम को छुड़ाया. उधर घटना के बाद बस को जप्त कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है. वहीं मृतका के घर में मातम पसरा हुआ है.
बेटे ने केरोसिन डाल कर मां को जिंदा जलाया, गिरफ्तार
महापर्व छठ के दिन एक मां अपने बेटे के लिए मन्नतें मांगती है. घर में संतान हों तो कहा जाता है कि छठ माई ने ये संतान दिया है. लेकिन उसी छठ पर्व के दिन अगर एक बेटा अपनी मां को तड़पा-तड़पाकर मार दे. तो फिर रिश्तों को शर्मसार करने वाली ऐसी दरिंदगी पर तरस ही आ सकता है. आखिर ऐसे औलाद के होने से बेहतर बिना औलाद ही रहना नहीं? बिहार के हाजीपुर में ऐसी ही एक घटना घटी. जब छठ के दिन एक दरिंदे ने अपनी मां को आग लगाकर मार डाला.
बेटे ने केरोसिन छिड़क कर मां को जिंदा जलाया
सदर थाना क्षेत्र के रामाशीष चौक के पास बेटे ने केरोसिन छिड़क कर मां को जिंदा जला दिया. इससे मां की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस दौरान बेटा भी झुलस गया. पुलिस ने आरोपित बेटे को हिरासत में ले लिया है. पुलिस की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है. मृतका के पति ने घटना के बारे में विस्तार से बताया है.
अपनी मां को एक कमरे में बंद किया और आग लगा दी
समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर के रहने वाले शंभु पोद्दार ने बताया कि वह पत्नी संजू देवी और पुत्र रोहित कुमार पोद्दार के साथ रामाशीष चौक के पास किराये के मकान में रहते हैं. रविवार को उसके बेटे रोहित ने अचानक अपनी मां को एक कमरे में बंद कर दिया. इस दौरान उसने अपनी मां पर केरोसिन छिड़क कर उसे जला दिया.
पिता को कमरे में बंद किया
जब संजू देवी को आग के हवाले कर दिया गया. उसके बाद उसके पुत्र ने अपने पिता को भी एक कमरे में बंद कर दिया. आग लगने की घटना को जानकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे. आनन-फानन में लोगों ने अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी.
खुद भी कई जगहों पर जला नालायक बेटा
दमकल कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद एक युवक को बाहर निकाला, लेकिन महिला को बाहर नहीं निकाला जा सका. वहीं मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और आरोपित को अपने हिरासत में लिया. वह खुद भी कई जगहों पर जला हुआ है.
- यह भी पढ़े…
- डॉ अर्जुन तिवारी जी अब हमनी का बीच नइखी बाकिर स्मृति शेष बा- राजेश भोजपुरिया
- राजद और कुत्ते की पूंछ कभी सीधी नहीं होने वाली-सुशील मोदी
- “माई भइली कसाई” भोजपुरी नाटक का हुआ मंचन