छपरा में राजद नेता सुनील राय का अपहरण‚ अपराधियों ने कार्यालय से घसीटते हुए स्कॉर्पियो में बैठाया
श्रीनारद मीडिया‚ सारण (बिहार)
बिहार के छपरा में मंगलवार की सुबह चार बजे बेखौफ अपराधियों ने राजद नेता सुनील कुमार राय का अपहरण कर लिया। हथियार और नकाब पहनकर पहुंचे बदमाशों ने इस अपहरण की घटना को अंजाम दिया है। छपरा बाजार समिति के गेट पर उनका मोबाइल क्षतिग्रस्त अवस्था में मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। वह पूर्व सैनिक भी रहे हैं। एयरफोर्स से सेवानिवृत्त हैं। सुनील राय जमीन की खरीद-बिक्री का भी काम करते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढ़ा स्थित उनके आवास से कुछ दूरी पर कार्यालय से अपराधियों ने उनका अपहरण किया। पांच से छह की संख्या में नकाबपोश बदमाश स्कॉर्पियो से पहुंचे हुए थे। सभी बदमाश उन्हें घसीटते-पीटते हुए ले गए और स्कॉर्पियो में बैठाकर अपने साथ ले गए।
ज्ञात हो कि सुनील कुमार राय पूर्व में राजद से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं। छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सांढा गांव से राजद नेता सुनील राय के अपहरण की खबर जंगल की आग की तरह फैल गई है। घटना की सूचना ने पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा दिया।
सुनील राय इस इलाके के सक्रिय नेता थे
बताते चले कि सुनील राय इस इलाके के सक्रिय नेता थे और पूर्व में चुनाव भी लड़ चुके हैं। अलसुबह मंगलवार को उनका अपहरण कर लिया गया। इस घटना से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें पूरी घटना कैद हुई है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि करीब 5 से 6 की संख्या में अपराधी पहुंचे और सुनील कुमार को जबरन खींचकर एक स्कॉर्पियो में बैठा रहे हैं। हथियारबंद अपराधियों ने सुनील राय को गाड़ी में बैठाया और फरार हो गए।
कॉल डिटेल के आधार पर जांच में जुटी पुलिस
पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है। इस घटना बाद एक स्पेशल टीम बनाई गयी है, जो सक्रिय हो गयी है। सूत्र के अनुसार, पुलिस को घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर राजद नेता का मोबाइल फोन मिला है जो क्षतिग्रस्त हालत में है। पुलिस इस मोबाइल से कॉल डिटेल निकालने में भी लगी है।
घर से बुलाकर अपहरण की आशंका
हालांकि, राजद नेता अहले सुबह 4 बजे अपने कार्यालय की ओर क्यों गये और बदमाश घात लगाकर कैसे बैठे थे, इसकी जांच भी पुलिस कर रही है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि राजद नेता को बुलाया गया होगा और उसके बाद अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया होगा।
मामले को लेकर एसपी डॉ गौरव मंगला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सुनील राय, पिता रामबालक राय का आज सुबह अज्ञात अपराधियों द्वारा अपहरण किया गया है। अपहृत व्यक्ति राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता बताए जाते हैं। पुलिस को सूचना प्राप्त होते ही इसमें एक SIT का गठन किया गया है, जो घटनास्थल के पास लगे CCTV आदि साक्ष्यों का गहन अध्ययन कर अपहृत की बरामदगी हेतु प्रयासरत हैं।
यह भी पढ़े
देवताओं से ज्यादा सुख कथा सुनने और सुनाने वाले को मिलता है ः बाल आनंद जी महाराज
पियाउर में अजमत ए मुस्तफा कान्फ्रेंस 17 मार्च को
सीवान में आनंद पुष्कर भाकपा महागठबंधन प्रत्याशी ने तूफानी दौरा शुरू किया
सारण स्नातक में 4 एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए 6 सहित अन्तिम दिन 12 नामांकन पत्र किए गए दाखिल.
निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का हुआ आयोजन