पटना में आरजेडी MLC के प्रतिनिधि को घर के पास अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
पटना में शुक्रवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े आरजेडी नेता को गोली मार दी। घर से पास ही अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है आनन-फानन में परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।घायल की पहचान आरजेडी MLC कार्तिकेय सिंह के प्रखंड प्रतिनिधि अजय कुमार के तौर पर हुई है। घटना बिहटा थाना क्षेत्र के जीजे कॉलेज मार्ग की है।अजय कुमार के भतीजे मोहित ने बताया कि ‘गोली की आवाज सुनकर हम लोग घर से बाहर निकले। इस बीच बाइक सवार अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से चाचा को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।’MLC प्रखंड प्रतिनिधि के साथ दयालपुर दौलतपुर पंचायत समिति के प्रतिनिधि भी हैं।वही, बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि ‘जीजे कॉलेज मार्ग के मुख्य गेट के पास अजय कुमार को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया है। घायल हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’
बिहार STF की बड़ी कार्रवाई, 10 कुख्यात अपराधियों को किया गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा भी बरामद
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
बिहार एसटीएफ की अलग-अलग टीमों ने मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया और जमुई में छापेमारी कर दस अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनमें चार हथियार तस्कर भी हैं, जिनके पास से बड़ी संख्या में अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।बिहार एसटीएफ और मुजफ्फरपुर जिला पुलिस की टीम ने हथियार तस्कर मुन्ना राय को तीन अन्य अपराधियों के साथ गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन पिस्टल, एक 12 बोर की बंदूक, 52 कारतूस, छह मैगजीन, चार फर्जी लाइसेंस और बीएसएफ का फर्जी पहचान पत्र बरामद किया गया है।
यह भी पढ़े
चोरी के बाइक में दूसरे गाड़ी का नम्बर प्लेट लगाकर घूम रहे युवक को पुलिस ने धर दबोचा, भेजा जेल
सिसवन की खबरें : थानाध्यक्ष ने डीजे संचालकों के साथ की बैठक
गया में कम्पनी का एजेंट निकला लाइनर:लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 2 अपराधी गिरफ्तार
शराब तस्करों का विरोध करने पर लड़की का अपहरण कर गैंगरेप, हत्या के बाद शव को पेड़ पर लटका दिया
चाचा प्रणाम बोलकर लूट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार