आरजेडी के शासनकाल ने बिहार को गुंडाराज के दलदल में धकेल दिया था : प्रेम रंजन
विधानसभा चुनाव में 225 सीटें जीत कर बिहार को नई कृतिमान स्थापित करना है : नीरज कुमार
सम्मेलन में प्रदेश से लेकर जिला व प्रखंड स्तर तक के सभी कार्यकर्ता होंगे शामिल
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सोमवार को छपरा सर्किट हाउस में एनडीए की कार्यकता सम्मेलन को लेकर एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित की गईं।जिसमें जदयू के प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार,भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल,लोजपा रामविलास के प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र यादव,हम के प्रदेश प्रवक्ता राजेश पांडेय और आरएलएम के प्रदेश महासचिव सह प्रदेश प्रवक्ता ब्रजेंद्र कुमार पप्पू ने संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से बात करते हुए नेताओं ने कहा कि छपरा में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन होना है ।
जिसकी तैयारी को लेकर संवादाता सम्मेलन आयोजित की गई है।यह सम्मेलन बीस जनवरी को छपरा में राजेंद्र स्टेडियम होगी।इसमें प्रखंड से लेकर जिला व प्रदेश स्तर तक के कार्यकर्ता होंगे शामिल।
इस प्रेस वार्ता में सारण में हुए विकास को भी लेकर नेताओं ने पत्रकारों से संबोधित में कहा “एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन हमारी एकजुटता और सुशासन के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
हर जिला में कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करता है।एनडीए का हर नेता और कार्यकर्ता एक परिवार की तरह काम करता है,जहां हर सदस्य को सशक्त बनाने के लिए सभी प्रयास किए जाते हैं।
जदयू के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने
राजद पर कटाक्ष करते हुए की कहा कि 2005 से बिहार में बदलाव की शुरुआत जनता ने कर दी है।2005 में आरजेडी के कुशासन से तंग आकर जनता ने एनडीए को चुना।तब से बिहार विकास की राह पर तेजी से बढ़ रहा है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के “सात निश्चय” और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “सबका साथ, सबका विकास” ने राज्य को आत्मनिर्भर और प्रगतिशील बनाया है।2025 के चुनाव में 225+ सीटें जीतने का लक्ष्य रखा गया है। “हमारा लक्ष्य 2025 के विधानसभा चुनाव में 225+ सीटें जीतकर बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है।साथ ही सारण में एक भी राजद से कोई विधानसभा में नहीं जाएगा यह दवा है क्योंकि एनडीए की एकजुटता और विकास की नीतियां ही क्षेत्र को आगे बढ़ाएंगी।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सारण को करोड़ो रूपये की सौगात दी है जिसमें 425 करोड़ रूपये की लागत से बने राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल का उद्घाटन किया।साथ ही गड़खा प्रखंड में जलाशय सौंदर्यीकरण, ग्रामीण हाट, खेल मैदान, और स्कूल भवन जैसे कई विकास कार्य किए गए।लोजपा आर के प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र यादव ने कहा कि केंद्र सरकार भी सारण के विकास के लिए सक्रिय है।
प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, और जल जीवन मिशन के तहत लाखों लोगों को लाभ मिला है।जेपी पुल के समानांतर 6-लेन पुल और एशिया का सबसे बड़ा डबल डेकर ओवरब्रिज निर्माण भी क्षेत्र की प्रगति का प्रमाण है।
हम के प्रदेश प्रवक्ता राजेश पांडेय ने कहा कि एनडीए बिहार के हर गांव और जिले को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।हमारा गठबंधन केवल राजनीति नहीं, बल्कि जनता की सेवा के प्रति समर्पित है।इस सम्मेलन ने कार्यकर्ताओं और जनता को एकजुटता और प्रगति का स्पष्ट संदेश देगा।एनडीए की यह पहल न केवल विकास को गति देगी, बल्कि जनता के विश्वास को और मजबूत करेगी।
आर एल एम के प्रदेश महा सचिव सह प्रदेश प्रवक्ता विजेंद्र कुमार पप्पू ने कहा कि आगामी 20 जनवरी को प्रदेश से लेकर प्रखंड स्तर तक के एनडीए कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।यह सम्मेलन राजेंद्र स्टेडियम छपरा में होगा, जिसमें एनडीए के घटक दलों के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों, और जिला व प्रखंड स्तर के सभी कार्यकर्ताओं की भागीदारी रहेगी।
इस आयोजन का उद्देश्य आगामी चुनावों के लिए कार्यकर्ताओं को संगठित करना और पार्टी की रणनीति को मजबूत करना है।इस अवसर पर विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव,पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी,पूर्व मंत्री गौतम सिंह ,सारण संगठन जदयू प्रभारी रणविजय कुमार ,जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू,भाजपा पूर्वी जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह, भाजपा पश्चिमी जिलाध्यक्ष बृजमोहन सिंह , लोजपाआर जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, आरएलएम जिलाध्यक्ष डॉ अशोक कुशवाहा, हम जिलाध्यक्ष उज्ज्वल श्रीवास्तव,जदयू जिला उपाध्यक्ष महेश सिंह ,भाजपा महामंत्री विवेक कुमार सिंह , सहित आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें
यूपी के अब तक के खास समाचार पार्ट
स्वामी विवेकानंद का जीवन हमारे लिए मार्गदर्शन है
मुजफ्फरपुर में 4 दिनों से गायब किसान सलाहकार का मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम
पुलिस से तंग आकर आत्महत्या करने की कोशिश
फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूटपाट, पिस्टल दिखाकर बदमाशों ने लूट लिए इतने लाख