मॉर्निंग वॉक पर निकले RJD प्रदेश महासचिव को मारी गोली, हालत गंभीर

मॉर्निंग वॉक पर निकले RJD प्रदेश महासचिव को मारी गोली, हालत गंभीर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है। राज्य के मुंगेर जिले में बुधवार को अपराधियों ने बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के बड़े नेता और प्रदेश महासचिव पंकज यादव को गोलियों से छलनी कर दिया।मिली जानकारी अनुसार पंकज मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उन्हें दौड़ा कर गोली मार दी और मौके पर से फरार हो गए।घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

आनन फानन में स्थानीय लोगों ने आरजेडी नेता को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया.फिलहाल निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है।जानकारी अनुसार पंकज यादव को अपराधियों ने तीन गोली मारी है। वे अपने घर नव टोलिया से मॉर्निंग वॉक करने मुंगेर हवाई अड्डा सफिया सराय आए थे।

 

यहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने हमला कर दिया. आरजेडी नेता को तीनों गोली छाती में लगी है। सूत्रों की मानें तो बाइक सवार दो अपराधियों ने नेता को अच्छी तरह से देखकर बिल्कुल सामने से गोली मारी। घटना के बाद पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है। फिलहाल पुलिस कुछ बताने से कतरा रही है. वहीं, आरजेडी नेताओं ने पूरी घटना पर आक्रोश व्यक्त किया है।पूरे मामले पर आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि बिहार में विपक्षी नेताओं को टारगेट पर लिया जा रहा है।

 

यहां उत्तर प्रदेश जैसे हालात हो गए हैं। पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है। ये किस तरह का सुसाशन है। विपक्षी नेताओं और कार्यकर्ताओं की आवाज को दबाने की साजिश की जा रही है। बिहार में अपराधियों का बोलबाला हो गया है। सरकार में बैठे लोग टाइमपास कर रहे हैं हालांकि, आरजेडी पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि घटना पर हमें दुख है, लेकिन सीएम योगी के भय से यूपी में अपराधियों की क्या स्थिति है ये किसी से छिपा नहीं है। उसी तरह बिहार में भी एनडीए सरकार के नेतृत्व में कार्रवाई हो रही है. अपराधियों को बख्शा नहीं जा रहा है. तेजस्वी यादव तो विदेश में पार्टी कर रहे हैं। लेकिन हम उनकी तरह गैरजिम्मेदार लोग नहीं हैं. पूरे मामले में कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़े

एनआईए के डीएसपी को सीबीआई और एनआइए की टीम ने 20 लाख घूस लेते रंगे हाथों दबोचा।

डॉ. ज्वाला प्रसाद को ऑक्सफोर्ड में मिला महात्मा गांधी पुरस्कार

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय बिहार ने मनाया अपना आठवां स्थापना दिवस समारोह।

Leave a Reply

error: Content is protected !!