राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का 74वां जन्मदिन धूमधाम से मना
विधायक ने केक काटकर व मिठाई खिलाकर मनाया लालू प्रसाद का जन्मदिन
गरीब व जरूरतमंदों को भोजन कराया व सूखा राशन वितरण किया
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, एकमा, सारण (बिहार):
। राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख, गरीबों, पिछड़ों व शोषितों के मसीहा लालू प्रसाद यादव का 74वां जन्मदिन शुक्रवार को सामाजिक न्याय सद्भावना दिवस के रुप में एकमा नगर पंचायत के राजापुर स्थित एकमा विधायक के आवास परिसर में उनके समर्थकों व राजद कार्यकर्ताओं ने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाया।
इस दौरान एकमा विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक श्रीकांत यादव ने राजद समर्थकों की मौजुदगी में केक काट कर तथा मिठाई बांटकर जन्मदिन को यादगार बनाया। इस मौके पर उन्होंने लालू प्रसाद के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। विधायक श्री यादव ने कहा कि
11 जून 1948 में जन्मे हमलोगों के अभिभावक लालू प्रसाद यादव ने गरीबों को पहली बार आवाज दी और उनके हक की लड़ाई को वे लगातार आगे बढ़ाते रहे। वह बिहार के एक सफल मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय रेलमंत्री के रूप में लगातार कई वर्षों तक देश व राज्य की जनता की सेवा करते रहे हैं। उन्हें गरीबों, पिछड़ों व शोषितों के मसीहा के रुप में भी जाना जाता है। वहीं इस विशेष मौके पर विधायक ने विभिन्न पंचायतों के गांवों में चिन्हित कराकर गरीब व जरूरतमंदों को भोजन कराने के साथ सूखा राशन भी वितरण किया। विधायक ने अपने संबोधन में लोगों से वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कोविड गाइडलाइंस का अनुपालन करने व कोविड-19 वैक्सीन लेने की अपील की।
इस अवसर पर राजद कार्यकर्ताओं द्वारा अपने पार्टी के अभिभावक के सम्मान में लोक गीतों की प्रस्तुति की। वहीं कुछ वरीय नेताओं ने अपने संस्मरण भी सुनाए।
कार्यक्रम में राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष वकील यादव, मुखिया अशोक राय, रामलाल यादव, अवधेश यादव, भिखारी यादव, जितेंद्र यादव, अहमद अली नेताजी, नगर पार्षद जितेंद्र सिंह, धनंजय सिंह, मांझी पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि लुकमान अंसारी, जाकिर हुसैन अंसारी, श्री भगवान राय, अनिल यादव, उमाकांत यादव, हरिशंकर यादव, पूर्व मुखिया देवनाथ यादव, जितेन्द्र सोनी, रेयाजुदीन, आशुतोष उपाध्याय, लहलदपुर के पूर्व प्रमुख रामाशीष यादव, पूर्व मुखिया दूधनाथ राय, आलिम खान, अख्तर अंसारी, मन्नान खान, बंटू सिंह, अशोक सिंह, संजीत दूबे, जगनमोहन प्रसाद, अनिल प्रसाद, अजय प्रसाद आदि शामिल थे।
यह भी पढ़े
नौकरी दिलाने का झांसा देकर विवाहित महिला से दुष्कर्म
होटल में देह व्यापार का चल रहा था घिनौना खेल, पुलिस ने ऐसे किया सेक्स रैकेट का पर्दाफाश
फ्लैट में था 35 करोड़ कैश और 40 किलो से ज्यादा सोना, चोरी करते -करते चोर भी थक गए! और..
*रामनगर पुलिस ने पकडे दो शातिर चोर, मेगा मार्ट में हुई चोरी का माल बरामद*
बीपीएससी में सफल निकिता के पास डिग्री न होने से पात्रता हो गई रद