राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बिहार-यूपी के बेटों से की खास अपील, पढ़े क्या कहा
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू यादव ने इंटरनेट मीडिया पर अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। लगातार लालू विपक्ष पर ट्वीट करके कटाक्ष कर रहे हैं। बिहार के बक्सर के बाद अब पटना के गुलबी घाट पर भी उतराती लाशें मिली हैं। लाशों को लेकर बिहार में राजनीति गर्मा गई है। शुक्रवार को लालू यादव के एकबार फिर शवों को लेकर कटाक्ष किया है। साथ ही यूपी-बिहार के बेटों से अपील की है।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने ट्विटर पर लिखा कि गंगा मैया की गोद में लाशों का अंबार लगना बेहद चिंताजनक, दर्दनाक और शर्मनाक है। किसकी लापरवाही से यह सब हो रहा है? यूपी-बिहार के बेटों अपनी जीवनदायिनी गंगा मां को बचाओ। बता दें कि बिहार में गंगा में बहती हुई लाशों पर देश में चर्चा छिड़ गई थी। बक्सर के चौसा के महादेवा घाट पर चार दिन पहले उतराती लाशों की खबर सामने आने के बाद करीब 71 शवों को प्रशासन ने निकाला था। इसके बाद गुरुवार को पटना के गुलबी घाट पर भी दो लाशें दिखी थीं।
लालू के साथ ही तेजस्वी एकबार फिर नीतीश कुमार पर हमलावर हो गए। ट्विटर पर तेजस्वी ने लिखा कि डब्ल्यूएचओ व आइसीएमआर मानक के अनुसार आरटी पीसीआर टेस्ट कोरोना जांच का गोल्ड स्टेंडर्स है और उसे कुल जांच का 70% होना चाहिए। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में नीतीश सरकार ठीक इसके विपरीत मात्र 25-30% आरटी पीसीएर जांच कर रही है। इससे भी आश्चर्यजनक तथ्य ये है कि पिछले माह की तुलना में बिहार सरकार ने इस जांच संख्या में 41% कटौती की है जबकि पॉजिटिविटी रेट 20% है।
यह भी पढ़े
जेल में गैंगवार, दो की हत्या के बाद पुलिस एनकाउंटर में एक बदमाश मारा गया
लव यू जिंदगी गाने पर झूमने वाली लड़की की मौत से सदमे में हैं सोनू सूद
सांसद सिग्रीवाल ने किया टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण
परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय ब्राह्मण युवा मोर्चा का प्रदेश कार्यालय का उदघाटन
‘देश के संविधान को नहीं मानती हैं CM’-राज्यपाल जगदीप धनखड़.
आर के नारायण हम सबके बीच सदैव जीवित रहेंगे.