राजद सुप्रीमोंं लालू यादव की जमानत प्रक्रिया पूरी, जेल से बाहर आकर बेटी
मीसा के घर जाने की संभावना
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में जमानत पा चुके राजद सुप्रीमो लालू यादव शुक्रवार को जेल से बाहर आ सकते हैं। बार काउंसिल आफ इंडिया के एक आदेश से उन्हें बड़ी राहत मिली है। कोर्ट में वकीलों के प्रवेश पर लगी रोक हटने से लालू समते कई ऐसे लोगों के लिए अच्छी खबर है जिन्हें जमानत दी जा चुकी है। आदेश की प्रति सभी राज्यों को भेज दी गई है। गुरुवार को लालू यादव ने बेल बांड भर दिया है। साथ ही दस लाख रुपये की राशि में जमा कराई है। सबकुछ ठीक रहा तो लालू शुक्रवार को कस्टडी से बाहर आ सकते हैं। लालू अभी दिल्ली एम्स में इलाजरत हैं। चर्चा इसबात की भी है कि राजद सुप्रीमो बड़ी बेटी व राज्यसभा सदस्य मीसा भारती के दिल्ली स्थित सरकारी आवाज पर जा सकते हैं। हालांकि चिकित्सक की सलाह पर लालू अंतिम निर्णय लेंगे।
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री व लालू की पत्नी राबड़ी देवी, बड़े बेटे व सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव और बिहार में पार्टी के समर्थक बेसब्री से अपने नेता के जेल से बाहर आने का इंतजार कर रहे हैं। 17 मार्च को दुमका कोषागार से अवैध निकासी के तीसरे मामले में जमानत मिलने पर राजद समर्थक जश्न भी मनाने लगे थे, जिसपर पार्टी नेताओं ने कोरोना संक्रमण का हवाला देकर रोक लगाई थी। लालू यादव को रांची हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद से ही बिहार में राजनीतिक तस्वीर बदलने की चर्चा शुरू हो गई थी। लालू-राबड़ी आवास पर वैसे भी समर्थकों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में अगर लालू जेल से बाहर आकर पटना पहुंचते हैं तो लोगों की फिर से भीड़ लगने की संभावना बन गई है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजद के फैसले का इंतजार है।
बता दें कि चारा घोटाला के तीन मामलों में जेल की सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू को जमानत मिल चुकी है। आखिरी व तीसरे मामले में उन्हें इसी महीने की 17 तारीख को जमानत मिल गई थी। इसके बाद से ही उनके जेल बाहर आने का रास्ता साफ हो गया था।
यह भी पढ़े
ऑक्सीजन आपूर्ति में दिक्कत हो तो सीधे पटना हाईकोर्ट को इस आइडी पर करें ईमेल
पिता के शव के साथ रातभर लिपटकर सोती रही मासूम, दोस्त के वीडियो कॉल से पता चला हो चुकी है मौत
गोरखपुर में दोस्तों ने किया किशोरी का अपहरण, दो हिरासत में- एक फरार
कोरोना संक्रमित खाएंगे मछली-भात, बिहार सरकार के एक मंत्री ने परिवार के साथ उठाया बीड़ा
दुश्मन समझे जाने वाले देश भी साथ आए!
रघुनाथपुर में दो लोगों की कोरोना से हो गई मौत, अनुमंडलीय कोविड अस्पताल में चल रहा था ईलाज