मकर संक्रांति पर राजद के कार्यकर्ता सम्मेलन में हुआ आयोजित
राजद केवल अहिरो की पार्टी नही बल्कि बहुजनो की पार्टी है डॉ अरुण
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर प्रखंड के चाँदपूरा गांव में मकर संक्रन्ति के अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल के तत्वधान में कार्यकर्ता सम्मान समारोह आयोजित हुई।समारोह में अमनौर बिधानसभा के सैकड़ो बरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने किया।समारोह में रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुई थी।
लालू तेजश्वी जी के इहे बा कहना हिन्दू मुस्लिम लोग एके बनकर रहना,राजद परिवार के आगे बढ़ ई ह ,लालटेन छाप पर बटन द ब इ ह गीत पर श्रोताओ की तालिया खूब गुजी।पूर्व मुखिया लाल बाबू राय पूर्व मुखिया रमेश राय पूर्व मुखिया तारकेश्वर राय पूर्व मुखिया लक्ष्मण राम पूर्व मुखिया बिजय मांझी ने सम्बोधित करते कहा राजद गरीब असहायों की पार्टी है।जहाँ सबके बिकास की बात की जाती है।जिनको इस क्षेत्र से टिकट मिलेगा हमलोग तन मन से लगकर जीत सुनिष्चित कराएंगे।
राजद नेता डॉ अरुण कुमार उपस्थित कार्यकर्ताओ को अंग वस्त्र से सम्मानित किया।कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं झारखंड में पार्टी के लिए जमीन स्तर से कार्य करके पार्टी को मजबूत किया ।राजद सुप्रीमो के निर्देश पर इस क्षेत्र से पार्टी को मजबूत करने आए है।राजद केवल अहिरो की पार्टी नही बल्कि बहुजनो की पार्टी है।इतनी बड़ी जन समूह होने के बावजूद हमलोगों की हार होती है कही न कही स्थानीय नेतृत्व में कोई कमी है।
मैं वादा करता हूं भगत सिंह के पद चिन्हों व बाबा साहेब अंबेडकर के संबिधान सम्मत मार्ग अपनाऊंगा।क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज बीएड कॉलेज का निर्माण होगा।हर जुड़े कार्यकर्ताओ का सम्मान होगा रोजगार से जोड़ा जाएगा।बिहार में तेजश्वी का मतलब रोजगार दवाई सुनवाई करवाई की सरकार होगी।मैं कहता हूं पहले इस्तेमाल करो फिर बिश्वास करो।इस मौके पर लक्ष्मी नारायण राम गुप्तेश्वर प्रसाद राजद नेता देवेंद्र शर्मा सुमित कुमार अरुण कुमार समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।
यह भी पढ़े
भय भूख भ्रष्टाचार मुक्त समाज का निर्माण करना मेरा उद्देश्य है डॉ अरुण कुमार
एक्शन में पटना पुलिस, टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट तैयार, 5 गिरफ्तार
चोरी की तीन बाइक व 216 लीटर नेपाली शराब के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
शेख मझरिया में विवाहिता की संदेहास्पद मौत