Breaking

बड़हरिया में आरके पैरामेडिकल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का हुआ उद्घाटन, नामांकन जारी

बड़हरिया में आरके पैरामेडिकल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का हुआ उद्घाटन, नामांकन जारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के जामो रोड स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस आरके पैरामेडिकल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का उद्धाटन मुख्य अतिथि डॉ अशरफ अली,प्रो डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव,जदयू नेता अमीरुल्लाह सैफी, माह आलम आदि ने दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर किया है। इसकी अध्यक्षता समाजसेवी डॉ अशरफ अली ने की। कार्यक्रम का संचालन किशोर श्रीवास्तव ने किया।

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि डॉ अशरफ अली ने कहा कि बड़हरिया में चिकित्सा के क्षेत्र में करियर बनाने वाले छात्र छात्राओं को पारा मेडिकल की पढ़ाई के लिए कहीं बाहर जाने की जरुरत नहीं होगी। कहा कि आज के दौर में पारा मेडिकल एवं नर्सिंग कोर्स युवाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

युवा यहां से शिक्षा हासिल कर सरकारी, गैर सरकारी, निजी नर्सिंग होम और अस्पताल में आसानी से अपना भविष्य संवार सकते हैं। बड़हरिया ग्रामीण क्षेत्र के छात्र है जो मेडिकल क्षेत्र में रुचि रखते हैं और देश के बड़े शहरों में जाकर नहीं पढ़ पाते हैं,ऐसे युवाओं और युवतियों को आरके पैरामेडिकल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से तमाम सुविधाएं मिलेंगी। घर से आ-जाकर कर अब पैरा मेडिकल की पढ़ाई कर सकेंगे।

वहीं विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि आज का दौर ज्ञान-विज्ञान का है। इसलिए बड़हरिया को ऐसी शिक्षा की जरुरत है,जो रोजगारपरक हो। उन्होंने डायरेक्टर रवींद्र कुमार ने पैरामेडिकल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खोलकर बड़हरिया को उपहार दिया है।

इससे ग्रामीण क्षेत्र की बच्चियों को सुगमता से ढेर सारे कोर्स करने के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि सुखद तथ्य है कि क्षेत्र के अभिभावक बच्चियों की शिक्षा के प्रति सजग हैं। जदयू नेता अमीरुल्लाह सैफी ने कहा कि ऐसा इंस्टीट्यूट खुलना बड़हरिया के बच्चों के हित में है।

इस मौके पर माह आलम, मोतीलाल यादव, नेयाज अहमद,टुनटुन यादव, नागेश्वर यादव,साहब हुसैन, हरिशंकर यादव,प्रेम कुमार सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे। वहीं डायरेक्टर रवींद्र कुमार ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया जारी है। जो छात्र-छात्राएं नामांकन कराना चाहते है संस्थान के कार्यालय में आकर नामांकन से संबधित जानकारी ले सकते हैं।

 

यह भी पढ़े

पेरिस ओलंपिक में निशानेबाज मनु भाकर को मिला कांस्य पदक

समाजवादी पार्टी ने माता प्रसाद पांडे को नेता प्रतिपक्ष का पद देने का लिया फैसला

कारोबारी हत्याकांड में एक अपराधी गिरफ्तार:पटना में 2 भाइयों समेत तीन लोगों को मारी थी गोली; अन्य की तलाश में छापेमारी

दिल्ली कोचिंग हादसे को लेकर कई धाराओं में मामला दर्ज

सारण पुलिस द्वारा चलाये गए विशेष छापामारी अभियान में कुल 63 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार 

मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर, एक बदमाश के पैर में लगी गोली

गोलियों की तड़तड़ाहट से फिर गूंजा पटना, अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर को उतारा मौत के घाट

मन कीबात@ पेड़ लगाने के अभियान से जुड़ें देशवासी- पीएम मोदी

Leave a Reply

error: Content is protected !!