बिहार के सीवान में सड़क हादसा,अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार को रौंदा

बिहार के सीवान में सड़क हादसा,अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार को रौंदा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सीवान में अपराधियों ने युवक को मारी गोली मारकर ट्रॅाली बैग, मोबाइल और 10 हजार रुपए लुट लिए

 तेज रफ्तार वाहन ने कुचला,अधेड़ की मौत

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

सीवान में तेज रफ्तार एक अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार को रौंद दिया। घटना के बाद बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो–रोकर कर बुरा हाल है। घटना जामो थाना क्षेत्र के जामो पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे की है।

घटना में मृतक की पहचान जामो थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी नियाज खान का 20 वर्ष पुत्र फैयाज खान के रूप में हुआ है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को थोड़ी देर के लिए बाधित कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी पिकअप चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची जामो थाने की पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया है।

घटना के बाद लोगों ने किया मृतक का पहचान

इधर घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। घटना में मौके पर पहुंचे लोगों ने मृतक की पहचान करने के बाद इसकी जानकारी उनके परिजनों को दिया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे मृतक के परिजन उसके शव को अपने कब्जे में लेकर विलाप करने लगे।

दरअसल घटना के संबध में मृतक के चचेरा भाई रिजवान के अनुसार बताया जा रहा है की फैयाज अपना बाइक लेकर खाद लेने गया हुआ था। तभी तेज रफ़्तार से आ रही एक अनियंत्रित पिकअप ने उसे कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने बताया की घटना में बाइक सवार फैयाज मौके पर गिरकर गाड़ी के चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जाता है की घटना के बाद आरोपी पिकअप चालक मौके से फरार हो गया।

सीवान में अपराधियों ने युवक को मारी गोली मारकर ट्रॅाली बैग, मोबाइल और 10 हजार रुपए लुट लिए

सीवान में मंगलवार की देर रात्रि बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने एक राहगीर को लूट के क्रम में गोली मार दी। घटना के बाद बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने पीड़ित के पास से ट्राली बैग, एक पिट्ठू बैग, एक मोबाइल, 10 हजार नकद की लूट कर ली। पूरा घटना नगर थाना क्षेत्र के बबुनिया मोड़ समीप मंगलवार की देर रात की है।

घायल युवक की पहचान दरौली थाना क्षेत्र के अमरपुर सपही गांव निवासी 28 वर्षीय वेद प्रकाश शर्मा के रूप में हुई। गोली वेद प्रकाश के कान को छेड़ते हुए बाहर निकल गई। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल राहगीर को स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन में इलाज कराने के लिए सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी इलाज चल रही है।इधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पेट्रोल पंप जाने का रास्ता पूछा, फिर तान दी पिस्तौल

घायल युवक ने बताया कि शहर के पाल नगर स्थित एक मकान में किराए पर रहता है। घर से निकल कर वह जंक्शन पैदल ही जा रहा था। तभी बबुनिया मोड़ के समीप एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें रोक दिया और पेट्रोल पंप पर जाने का रास्ता पूछा। जब वह राहगीरों को पेट्रोल पंप का रास्ता बताने के लिए रुके तो बाइक पर पीछे बैठे दो बदमाशों ने अपने हाथ में पिस्टल उनके कनपट्टी पर लगाते हुए सामान लूटने की कोशिश करने लगे।

मोबाइल और 10 हजार की हुई लूट

पीड़ित ने बताया कि मेरे पास एक ट्राली बैग, एक पिट्ठू बैग, एक मोबाइल, 10 हजार नकद की लूट कर ली। इसके बाद भागने के क्रम में बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से पिस्टल से गोली फायर कर दी, जो मेरे कान को भेदती हुई निकल गई। इसके बाद बदमाश बबुनिया मोड़ के रास्ते फरार हो गए।

तेज रफ्तार वाहन ने कुचला,अधेड़ की मौत

सीवान में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई है। वह इंडियन ऑयल के प्लांट में मजदूरीकरता था। मंगलवार की देर शाम काम समाप्ति के बाद अपने घर लौट रहा था इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही एक अनियंत्रित वाहन ने उसे कुचलते हुए मौके से फरार हो गई। घटना जिले के सीवान–पैगंबरपुर मुख्य मार्ग के दरौंदा थाना क्षेत्र के करसौत गांव के समीप का है।

मृतक की पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के तेवथा गांव के रहने वाले 67 वर्षीय मतिचंद शर्मा के रूप में हुई है। बता दें कि हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। घटना के बाद पीड़ित को आनन-फानन में महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर बताते हुए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बता दें कि सीवान जाने के बाद उसकी मौत हो गई।

इधर घटना की जानकारी की खबर जैसे ही मृतक अधेड़ के परिजनों को हुई कोहराम मच गया। घटना की जानकारी के बाद परिजन सीवान सदर अस्पताल में पहुंचकर शव के साथ विलाप करने लगे। बताया जाता है कि काम से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार किसी अनियंत्रित वाहन ने उसे कुचल ते हुए मौके से फरार हो गए। घटना का कारण सड़क पर गिर रहे कुहासे की वजह बताया जा रहा है। अनियंत्रित वाहन चालक काफी तेज रफ्तार में था और कुहासे की वजह से उसे सड़क पर व्यक्ति दिखाई नहीं दिया जिसके बाद यह घटना हो गई।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!