सीवान में सड़क हादसा: बाइक और पिकअप के बीच आमने-सामने की हुई टक्कर
सीवान में पत्रकार गोलीकांड केस में अगर15 जनवरी तक गिरफ्तारी नहीं हुई तो होगा आंदोलन
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान में तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप और बाइक में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई है। घटना में बाइक सवार युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है इसके बाद उसे सीवान सदर अस्पताल लाया गया है, जिसे चिकित्सकों ने हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी है। घटना जिले के आंदर थाना क्षेत्र के जयजोर गांव के समीप सोमवार की दोपहर करीब 2:00 बजे की है।
वहीं घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान आंदर थाना क्षेत्र के तियांय गांव निवासी ललन सिंह के 30 वर्षीय पुत्र रामकुमार सिंह के रूप में हुई है। घटना में बताया जाता है की वह अपनी बाइक लेकर घर से सीवान जा रहे थे इसी दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने उन्हें कुचलते हुए वहां से फरार हो गई। घटना के बाद घायल हो स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जिसके बाद चिकित्सकों ने पीड़ित को हालत गंभीर बताते हुए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
मौके से फरार हुआ पिकअप चालक
इधर सीवान सदर अस्पताल लाने के बाद चिकित्सकों ने पीड़ित का आनन फानन में उसका प्राथमिक इलाज करने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना में बताया जा रहा है की पीड़ित की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस पीड़ित के क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में लेकर थाने आई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पीड़ित की पहचान करने के बाद इसकी जानकारी उनके परिजनों को दी।
वहीं जैसे ही परिजनों को घटना की जानकारी मिली वह आनन फानन में सीवान सदर अस्पताल पहुंचकर पीड़ित का हाल खबर जाना है।घटना में पीड़ित के परिजनों ने बताया की स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला की एक तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने उन्हें धक्का मार दिया। फिर घटना के बाद फरार हो गया। पीड़ित की स्थिति गंभीर होने के बाद चिकित्सकों ने हायर सेंटर ले जाने की बात कही है।
सीवान में पत्रकार गोलीकांड केस में अगर15 जनवरी तक गिरफ्तारी नहीं हुई तो होगा आंदोलन
सीवान में पत्रकार गोली कांड मामले के 40 घंटे बीत जाने के बावजूद भी पुलिस खाक छान रही है। दिनदहाड़े पुलिस को चुनौती देने वाले बेखौफ अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं लेकिन उनकी गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है। इतना तक की पुलिस उनकी पहचान भी नहीं कर पाई है। ज्ञात है कि शनिवार की शाम पांच बजे अपाची बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने एक हिंदी दैनिक अखबार के वरिष्ठ पत्रकार राजेश अनल पर अंधाधुंध गोलीबारी कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
घटना सीवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के मोहन बाजार का है। बता दें कि बेखौफ अपराधियों ने उस समय घटना को अंजाम दिया जब वह अपने स्टेशनरी दुकान से अपने बाइक पर सवार होकर नखा चौक पत्रकार नगर अपने घर लौट रहे थे।
बता दें कि अपराधियों की गोली लगने के बाद घायल पत्रकार को चिंताजनक स्थिति में सीवान सदर अस्पताल लाया गया। इसके बाद चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया था। इसके बाद पत्रकार का इलाज सीवान शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज हुई।
पत्रकार की हत्या की कोशिश आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
गौरतलब है कि पत्रकार की जान लेने की कोशिश के मामले में रविवार की शाम महाराजगंज थाना क्षेत्र के नखास चौक के समीप भारी संख्या में लोगों की भीड़ ने मांझी बरौली मुख्य पथ को नखास चौक के समीप बांस बल्ली लगाकर जाम कर दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची महाराजगंज थाने के पुलिस काफी देर तक लोगों को समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया। घटना में लोगों की मांग थी कि जब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक वह शांत नहीं बैठेंगे। महाराजगंज की पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने में सक्षम साबित नहीं हो रही है।
15 जनवरी तक नहीं हुई गिरफ्तारी तो उग्र होगा आंदोलन
सड़क पर आगजनी कर हंगामा कर रहे लोगों की मांग है की पुलिस 15 जनवरी तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो लोग खुद ही सड़क पर आकर आंदोलन करेंगे। साथ ही पीड़ित परिवार के परिजनों को लोगों ने प्रशासन से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। इधर महाराजगंज में बढ़ते अपराध के बाद स्थानीय लोग और पीड़ित पत्रकार के परिजनों में भय व्याप्त है। महाराजगंज एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने बताया की मामले से संबंधित जांच चल रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिसकर्मियों की टीम का गठन किया गया है।
- यह भी पढ़े…….
- मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा को लेकर के पंच सरपंच संघ के कोर कमेटी ने दिया ज्ञापन
- नेगेटिव मार्किंग है, गंभीर तैयारी पर करें फोकस !
- Pravasi Bharatiya Divas 2023:क्यों मनाया जाता है प्रवासी भारतीय दिवस?