कोशी सीमांचल को जोड़ने वाली एन एच ए आई की 180 किलोमीटर लंबे सड़क एनएच 107 के निर्माण का रास्ता हुआ साफ
श्री नारद मीडिया: अमितेश कुमार झा( सहरसा) बिहार!
कोसी और सीमांचल क्षेत्र को जोड़ने वाली एनएचएआई की 12 सौ करोड़ की परियोजना से 180 किलोमीटर लंबे एनएच सड़क के निर्माण का रास्ता साफ हो गया। यह सड़क महेशखूंट से सहरसा मधेपुरा होकर पूर्णिया जाने वाली एनएच 107 का पुनर्निर्माण बीते 6 माह से सुस्त पड़ा था। जिसका कारण प्राक्कलन का रिवाइज होना था । अब इस कार्य हेतु दो अलग-अलग एजेंसी गेमन इंडिया और गेनन ट्रांकरनी को जिम्मा सौंपा गया है। इस कार्य को प्रारंभ करने पर कई तरह की त्रुटियां आई थी, लेकिन स्थानीय सांसद के पहल से केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने समस्या को गंभीरता से लिया और समस्या का समाधान किया। सांसद ने कहा कि विभागीय मंत्री ने इस कार्य को करने का आदेश दिया है । यह सड़क करीब 30 किलोमीटर की लंबाई खगड़िया में पड़ता है , जिनके बनने से स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगी।
यह भी पढ़े
दिल्ली से सिवान जा रही कार से विजयीपुर थाना ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब किया बरामद ।
शराबमुक्त बिहार में हजारों महिलाएं भी करती हैं नशा,कैसे?
महिला ने बलात्कार का प्रयास करने वाले को सिखाया सबक, काट डाला ‘प्राइवेट पार्ट’
संक्रमण के प्रसार की संभावनाओं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ायी अपनी सतर्कता