दारौंदा के जलालपुर में हत्या के विरोध में सड़क जाम
दीपावली के चनचौरा बाजार से घर आने के दौरान नहर पर अपराधियों ने कर दी हत्या
श्रीनारद मीडिया, सुबाष कुमार शर्मा, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के जलालपुर में अपराधियों ने सोमबार को एक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। इसके विरोध में आक्रोशित ग्रामीण मंगलवार की सुबह सड़क पर उतर आए और जलालपुर गांव के समीप शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया।
बताया जाता है कि दरौंदा थाना क्षेत्र के जलालपुर नहर के पास अपराधियों ने मनोज यादव नाम के एक व्यक्ति को गोली मार दिया। घटना उस समय घटी जब जलालपुर बथान टोला गांव निवासी चंनदर यादव के पुत्र मनोज यादव चनचौरा बाजार से दिवाली का बाजार करके अपने घर लौट रहा था।
इसी बीच कामला चौक मोड़ पर पहले से ही घात लगाकर अपराधी खड़े थे। मनोज जैसे ही उस रास्ते से गाड़ी पर सवार होकर आगे बढ़ा कि पीछा करते हुए अपराधी नहर से पहले ही घेर लिए और गोली मारकर जख्मी हालत में छोड़ कर भाग निकले। जख्मी मनोज यादव को अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत रास्ते मे ही हो गई।
सड़क जाम के क्रम में मनोज के बड़े भाई ने बताया कि मेरा भाई छठ पूजा के लिए बाहर से घर आया था।अब हमलोग बिना भाई के कैसे रह पाएंगे। उधर घर परिवार से लेकर गांव में भी कल से ही चीख पुकार मची है। परिजन अपराधी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे।
यह भी पढ़े
केदारनाथ पांडेय को इस्लामिया महाविद्यालय में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
मुन्ना वर्मा के सपनों को पूरा करेंगे : डॉ उपेन्द्र
रघुनाथपुर दक्षिण टोला में दीपावली के दिन मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित की गई पूजा अर्चना
बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी हुए साइबर फ्रॉड के शिकार,कैसे?
पीएम मोदी जवानों के साथ क्यों मनाते हैं दिवाली ?
चक्रवात सितरंग ले रहा विकराल रूप, कहां पहुंचा तूफान, कब और कहां टकराएगा?
आपके बीच आकर मेरी दिवाली की मिठास बढ़ जाती है-पीएम मोदी
शिक्षक से सदन तक सुशोभित करने वाले विद्वान विधान पार्षद शिक्षकों के मसीहा अब नहीं रहे
ऋषि सुनक बने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री