मशरक नगर पंचायत की सड़कें पानी,कीचड़ में डूबी, राहगीर परेशान
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार):
मशरक (सारण) 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की तैयारी सभी सरकारी और प्राइवेट विभागों में लगातार चल रही है वही मशरक जनगर पंचायत के सफाई कर्मीयों द्वारा सिर्फ दिखावे के लिए विभिन्न सरकारी कार्यालय परिसर को साफ सफाई कराई जा रही है। जबकि मशरक बाजार के मुख्य सड़क तरैया मोड़, पुराने रेलवे स्टेशन के पास, रेलवे ढाला के पास कूड़ो का अंबार लगा हुआ है। वही लगातार हो रही बारिश के कारण फीडर रोड में लगातार जल जमाव लगा रहता है।जिसकी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं हैं जिससे नगर पंचायत के सफाई कर्मीयों को कोई लेना देना नहीं है। स्टेशन रोड से सिदधात्री मंदिर और गोला रोड में पानी की निकासी नगर पंचायत के अधिकारियों और सफाई कर्मीयों के लिए एक चुनौती बन गई है। स्टेशन रोड से सिदधात्री मंदिर तक की सड़क पानी और कीचड़ से डूबी पड़ी हुई है। मुख्य सड़क वर्षों पहले पीसीसी बना दी गई लेकिन दोनों ओर दुकानों के आगे या सड़क के किनारे नाली निर्माण नही होने से बरसात या घरों से निकलने वाला पानी सालों भर सड़कों पर लगा रहता है जिससे इन सड़कों से निकलना बड़ी मुश्किल है।वही लोगों के घरों से निकलने वाले गंदे पानी की दुर्गंध से लोगों का रहना दुश्वार हो गया है। बाजार क्षेत्र में सड़क पर पानी लगने की दुर्दशा की शिकायत सम्बंधित अधिकारियों से कई बार की जा चुकी है लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। जब सरकार द्वारा नगर पंचायत की घोषणा की गई तों लोगो में खुशी हुई कि बाजार क्षेत्र में नगर पंचायत की सुविधाएं आएंगी और बाजार क्षेत्र में आने वाले ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नही करना पड़ेगा।पर मामला वही ढ़ाक के पात वाली हो गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अब तक पूर्वी और पश्चिमी पंचायत को नगर पंचायत में अपग्रेड करने से सुबह में झाड़ू सफाई के अलावा कोई बहुत फर्क नहीं हुआ है। वही झाड़ू मार बाजार की कचरों को नदी किनारे खुलेआम फेका जा रहा है जिससे नदी का पानी प्रदूषित हो रहा है।
यह भी पढ़े
*नागपंचमी पर नागकूप का दर्शन करने उमड़े भक्त, ऑनलाइन होगा शास्त्रार्थ*
आजादी के 75 साल बाद भी गांव में नहीं था सड़क, ग्रामीणों के अथक प्रयास से हो रहा सड़क का निर्माण
एस एच-90 नीलगाय से टकराई मोटरसाइकिल] चालक घायल
बंगरा में आठ हजार लीटर देशी शराब बरामद मामले में प्राथमिकी दर्ज, 8 नामजद,6 गिरफ्तार