रघुनाथपुर में बनने के साथ ही टूटने लगती है सड़के,मुख्यालय के पंचायत में तीन सड़को की स्थिति देख करे कमेंट
करीब एक साल से नाला का गंदा पानी बह रहा है सड़क पर,नाला सफाई के लिए किसी के पास फंड नहीं
अमृतकाल में स्वच्छ भारत अभियान की हवा निकली
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया,सीवान (बिहार)
रघुनाथपुर में पंचायत प्रतिनिधियों की मिलीभगत से सभी योजनाओं में प्रतिनिधि और अधिकारी मिलकर दोनो हाथो से लूट रहे है तभी तो सड़क ढलाई होने के साथ ही टूटने लगते है।
दक्षिण टोला स्थित श्रीराधे बाबा से नरहन के तरफ जाने वाली सड़क ढलाए अभी छह महीने भी नही हुए की उक्त सड़क से गिट्टी और बालू निकलने के साथ ही दो भागो में फट गया है।
बाजार के बीचोबीच पूर्व मुखिया और वर्तमान मुखिया के घर को जाने वाले सड़क के तो परखच्चे उड़ गए है.इस सड़क को ढलाए अभी एक वर्ष भी नही हुए है.इस बीच एक बार इस सड़क की चिप्पी सटाई हो चुकी है।
रघुनाथपुर से बंगरा जाने वाली सड़क भी टूटकर काफी खतरनाक हो गई है।इन सभी सड़को की सुधि लेने वाला कोई नहीं है।
रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय से लेकर पेट्रोल पंप तक एक साल से नाला का गंदा पानी स्टेट हाइवे पर बह रहा है.गाड़ियों के चक्के से निकले छिटके लोगो को अशुद्ध कर रहे है।सैकड़ो समाजसेवी,दर्जनों सामाजिक संगठने,सक्षम और जिम्मेदार सुशासन बाबू के अधिकारी,विकास पुरुष जनप्रतिनिधि न जाने क्यों इस नाला सफाई के मुद्दे पर चुप है।मिली जानकारी के अनुसार इन प्रतिनिधियों के पास फंड नहीं है।
अमृत काल में स्वच्छ भारत की हवा निकल गई रघुनाथपुर में.बाजार निवासी बिनोद प्रसाद कहते है की जब मोदी और नीतीश अपने नाम पर वोट मांगकर निकम्मो से हमारा नेतृत्व करवाते है तो इन्ही सीएम और पीएम को आकर नाले की सफाई भी करवानी होगी।
यह भी पढ़े
राज्यसभा सांसद नॉमिनेट कराने के नाम पर 2 cr की ठगी
जिनके पीछे ED पड़ी हो, उन्हें कभी न चुनें- अन्ना हजारे
अमेरिका के सप्लाई रोकने का इजराइल पर क्या असर पड़ेगा?
नर्सों (परिचारिका) का योगदान समाज में महत्वपूर्ण है
महिलाओं के चेहरे से बुर्का हटाने के मामले में भाजपा के माधवी लता पर मामला दर्ज
पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के कारण का पता अभी तक नहीं चला!