सड़क किनारे लगी ट्रक की हुई चोरी
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
ड्राइवर को सड़क किनारे ट्रक खरी कर घर जाना महंगा पर गया ।और चोरों ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक को गायब कर दिया ।इस बाबत ट्रक के मालिक सोनपुर थाना के पहलेजा शाहपुर दियारा निवासी विनोद कुमार ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है।दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक अमनौर थाना क्षेत्र के भटहरी गांव निवासी ट्रक चालक रमेश कुमार ने ट्रक नम्बर BR1GA8161 दस चक्का लेकर अपने गांव आया था । और वह सड़क के किनारे ट्रक को खरा कर अपने घर गया और कुछ देर बाद जब वह उक्त स्थल पर पहुचा तब वहाँ ट्रक नही दिख।इस बाबत अमनौर थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अनुसन्धान में जुट गई है।
यह भी पढृे
क्या सरकार तेल की कीमतें कम करना चाहती है?
क्या बिहार ने 15 वर्षो में अन्य राज्यों के बीच अपना कद बड़ा कर लिया है?
भगवानपुर हाट की खबरें ः मलमलिया से कौड़िया तक गार्डर लॉन्चिंग का कार्य युद्ध स्तर पर जारी
मशरक की खबरें ः सड़क दुर्घटना में घायल की पटना में इलाज के दौरान मौत, परिजनो में मचा कोहराम
मशरक की खबरें ः सड़क दुर्घटना में घायल की पटना में इलाज के दौरान मौत, परिजनो में मचा कोहराम