स्वर्ण व्यवसायी से लूटकर भाग रहे लुटेरों की जमकर पिटाई
पीड़ित के चिल्लाने पर ग्रामीणों ने पकड़कर की है धुनाई
पुलिस ने बचाई लुटेरों की जान
श्रीनारद मीडिया, मांझा, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव के चंवर में स्वर्ण व्यवसायी से सोना लूटकर भाग रहे तीन लूटेरों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पीट-पीट कर अधमरा कर दिया।घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने गुस्साए लोगों के बीच से लूटेरों को छुड़ाकर ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जाता हैं कि मंगलवार की सुबह प्रतापपुर गांव के स्वर्ण व्यवसायी सुरेंद्र सोनी अपने घर से एक झोला मे 15 ग्राम सोना एवं 500 ग्राम चांदी लेकर किसी व्यापारी को देने बाइक से जा रहे थे।
इसी बीच प्रतापपुर एवं सुरवनिया गांव के बीच उदममोड़ के पास पहले से घात लगाये बैठे एक बाइक पर सवार तीन लूटेरों ने व्यवसायी को रोककर उनके ऊपर पिस्टल तान दिया।जिससे स्वर्ण व्यवसायी बाइक से गिर गये। जिसके बाद लूटेरों ने सोना सहित झोला लूटकर भागने लगे । लूटेरों को भागते देख स्वर्ण व्यवसायी चिल्लाने लगे ।उनके चिल्लाने की आवाज पर आसपास के ग्रामीणों ने भाग रहे लुटेरों का पिछा किया।
ग्रामीणों के पीछा करते देख लूटेरे पास के चिमनी भट्टा में घुस गये तथा एक लूटेरा सुरवनिया बाजार की तरफ भागने लगा।इसी बीच गुस्साए लोगों ने तीनो लूटेरों को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई करने लगे।गुस्साए लोगों की पिटाई से तीनो लूटेरो अधमरे हो गये।वहीं इसकी सूचना मांझागढ थाना पुलिस को मिलतें ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर गुस्साए लोगों की चंगुल से तीनों लूटेरो को छुड़ाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है । घटना के बाद गांव के लोगों मे दहशत फैल गया है ।
चिमनी भट्ठा में छिपकर ड्रेस बदल रहे थे लुटेरे
व्यवसायी के चिल्लाने की आवाज पर लुटेरे पास के चिमनी भट्ठा में घुसकर कपड़ा बदल रहे थे इस बीच ग्रामीणों को थोड़ी देर उन्हें पहचानने में परेशानी भी हुई । लेकिन पीड़ित व्यवसायी ने उन्हें पूरी तरह से पहचान लिया था जिससे उनकी यह चाल कामयाब नहीं हो सकी ।
पप्पू पूर्व से कई लूटकांड में रहा है वांछित
प्रतापपुर सोना लूटकांड में संलिप्त मांझागढ थाना क्षेत्र के सुरवनिया गांव के पप्पू कुमार पूर्व से ही कई लूटकांड की घटना में शामिल रहा है । इससे पहले महमदपुर थाना क्षेत्र के डूमरिया पर हुयी सोना लूट एवं कोइनी बाजार पर स्वर्ण व्यवसायी से हुयी लूट कांड में भी पप्पू कुमार की संलिप्तता रही है। हालांकि पुलिस इसके आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाल रही है ।
यह भी पढ़े
युवा दिवस विशेष: युवा शक्ति को संचित एवं पोषित कर राष्ट्र उन्नति का आधार बनें
सरस्वती शिशु मंदिर में मनायी गयी स्वामी विवेकानंद की जयंती
महम्मदपुर में सड़क दुर्घटना में पिता की मौत, बेटा जख्मी
सहरसा में विश्वकर्मा ढाला पर चली गोली