रसूलपुर थानान्तर्गत लूट कांड का उद्भेदन, 03 अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिला के रसूलपुर थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम- केदार परसा कुडेश्वरी मंदिर के पास कुछ अपराधी लूट / डकैती की योजना बना रहे हैं। उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए 03 अपराधियों को अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया। इनके पास से 01 देशी कट्टा, 02 जिन्दा कारतूस 01 मोटरसाइकिल, 6000 रुपया नगद एवं 03 मोबाईल को जप्त किया गया।
इस संबंध में रसूलपुर थाना कांड संख्या- 89/24, दिनांक-31.05.2024, धारा-413/414/34 भा0द0वि0 एवं 25(1-b)a/26 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है | पकडाये अपराधियों के द्वारा रसूलपुर थाना कांड संख्या- 81/24 में 20000 रूपये की लूट काण्ड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इनके निशानदेही पर लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है।
घटना में संलिप्त अन्य अपराधियो की गिरफ़्तारी हेतु छापामारी की जा रही है > गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः-
1. रंजन महतो, पिता- शम्भू नाथ महतो, सा0 असहनी, थाना- रसूलपुर, जिला सारण ।
2. धीरजर कुमार यादव, पिता- भैरव यादव, सा०- असहनी, थाना- रसूलपुर, जिला सारण |
3. बिक्की पासवान, पिता- राजेश कुमार, सा०- चपरैठा, थाना- रसूलपुर, जिला सारण |
> जप्त/बरामद सामानों की विवरणी:-
1. लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल 01,
2. नगद राशि: 6000 रुपया,
3. देशी कट्टा:- 01,
4. जिन्दा कारतूस:- 02,
5. मोबाईल :- 03>
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-
पु०अ०नि० रविन्द्र कुमार, रसूलपुर एवं थाना के अन्य कर्मी
यह भी पढ़े
दान के पैसों के लेनदेन में विवाद, पुजारी की मारपीट के बाद मौत
बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव पर हमला, बाल-बाल बची जान
देश की खबरें : साधना में बैठे PM मोदी ने सूर्य देवता को शांत कर दिया है…’
सिसवन की खबरें : थाना में जनता दरबार आयोजित कर तीन मामले का निपटारा