बेगूसराय में फाइनेंस कंपनी के स्टाफ से लूट:गोली मारने की धमकी देकर 3 लाख 70 हजार लेकर भागा, पुलिस जांच में जुटी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बेगूसराय में बदमाशों ने एक बार फिर लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। हथियार से लैस बदमाशों ने फुलवरिया थाना क्षेत्र के बरौनी में भारत फाइनेंस इंक्लूजन लिमिटेड प्राइवेट बैंक के कर्मियों से दिनदहाड़े 3 लाख 70 हजार रुपया लूट लिया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के दरगाह रोड स्थित अजमत कॉलोनी की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बरौनी दरगाह रोड स्थित अजमत कॉलोनी के एक निजी मकान में भारत फाइनेंस का ऑफिस चलता है।फाइनेंस कंपनी के बीसीएम नीतीश कुमार एवं संगम मैनेजर रोहित कुमार आज तीन लाख 70 हजार रुपए लेकर एसबीआई के बरौनी शाखा में जमा करने जा रहे थे।
ऑफिस से कुछ दूर आगे बढ़ने पर गली से निकलते ही दो बाइक पर सवार हथियार से लैस बदमाशों ने फाइनेंसकर्मी को रोक लिया। बैग नहीं देने पर गोली मार देने की धमकी देते हुए बैग लेकर फरार हो गए। इसके बाद कर्मियों में अपने बैंक प्रबंधन एवं पुलिस को सूचना दी।
एसपी मनीष ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मामले की छानबीन में जुट गई है। तेघड़ा डीएसपी डॉ. रविन्द्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में फुलवरिया थाना की पुलिस टीम घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर घटना में शामिल अपराधियों के पहचान की कोशिश सहित आगे की कार्रवाई कर रही है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : दो दिवसीय महावीर झंडा मेला का शोभायात्रा से हुआ समापन
मोतिहारी में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर लूट, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
पुलिस ने शिकायत की पुष्टि के बाद भी नहीं दर्ज किया मुकदमा