थाने से महज 500 मीटर दूर बस में लूटपाट, 10 बदमाशों ने ‘फिल्मी स्टाइल’ में की वारदात

थाने से महज 500 मीटर दूर बस में लूटपाट, 10 बदमाशों ने ‘फिल्मी स्टाइल’ में की वारदात

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

 

बिहार के नवादा में बस लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। मामला बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के साई मंदिर का है। बताया जा रहा कि 10 संख्या में आए अपराधियों में थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर बस रुकवाकर लूटपाट की। हथियार के बल पर लूट करके उन्होंने नवादा पुलिस को खुलेआम चुनौती दे दिया है। यात्रियों ने बताया कि सभी अपराधी हथियारों से लैस होकर बस के अंदर आए। फिर उन्होंने मोबाइल, पैसा, सोने की चेन, कान का बाली सब लूटकर फरार हो गए।

नकदी, फोन, गहने सब लूट ले गए’
घटना सुबह-सुबह 3:30 बजे हुई है। लूट के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने पुलिस को फोन किया तो नवादा के एसपी का मोबाइल रिसीव नहीं हुआ। उन्होंने दूसरे मोबाइल नंबरों पर भी फोन किया, लेकिन किसी से फोन पर बात नहीं हो सकी। जिसके बाद आक्रोशित बस ड्राइवर ने सीधा बुंदेलखंड थाना के पास गाड़ी रोक दी। वहीं यात्रियों ने जमकर हंगामा किया।

पुलिस ने नहीं उठाया तो यात्रियों का फूटा गुस्सा
पुलिस के फोन नहीं उठाने के कारण आक्रोशित लोगों ने पुलिस को जमकर खरी-खोटी सुनाई। बताया जा रहा कि बस धनबाद से बुंदेला टू बिहार शरीफ जा रही थी। इस दौरान नवादा शहर में सवारी को उतार कर लौट रही थी। उसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस से मदद नहीं मिलने के कारण आम लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिला है।

क्या बोले थाना प्रभारी
बुंदेलखंड थाना के प्रभारी एसआई ललन कुमार ने कहा कि बस में लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं यात्रियों में इस बात का आक्रोश है कि आखिर समय पर पुलिस की मदद क्यों नहीं मिली। थाने से महज कुछ मीटर की दूरी पर घटना हुई। जिससे पुलिस प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं।

यह भी पढ़े

कश्मीर में बड़ा हादसा, 300 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 36 की मौत, 19 घायल

पटाखों से विषैला होता वायुमंडल,क्यों?

सिसवन की खबरें : डीडीसी ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने के कार्यों का किया निरीक्षण

सिसवन में  राजद कार्यकर्ता सम्‍मान समारोह आयोजित

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!