मोतिहारी में दिनदहाड़े लूट, हथियार के बल पर कारोबारी से सवा लाख रुपये लूटे
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मोतिहारी जिले में अपराधियों ने एक बार फिर दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है। सोमवार सुबह घोड़ासहन रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के पीछे हथियारबंद अपराधियों ने हुंडी कारोबारी अजय कुमार समदर्शी से सवा लाख रुपये लूट लिए। इस दौरान अपराधियों ने कारोबारी पर फायरिंग भी की, लेकिन वह बाल-बाल बच गए। कैसे दिया गया वारदात को अंजाम?
जानकारी के मुताबिक, घटना के दौरान तीन अपराधी एक बाइक पर सवार होकर आए और कारोबारी को घेर लिया। उन्होंने रुपये से भरा झोला छीनने की कोशिश की। जब कारोबारी ने विरोध किया तो अपराधियों ने हाथापाई शुरू कर दी और फायरिंग कर दी। करीब तीन राउंड गोलियां चलाई गईं, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। इसके बाद अपराधी हनुमान नगर की ओर भाग निकले। पीड़ित अजय कुमार समदर्शी चाट मोहल्ला के निवासी हैं।
उन्होंने बताया कि वह रोज की तरह अपने झोले में रुपये लेकर स्टेशन बाजार जा रहे थे। तभी बदमाशों ने घेर लिया और जबरन रुपये से भरा बैग छीन लिया। लूटे गए बैग में करीब 1.25 लाख रुपये थे।पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। वहीं, रेल पुलिस से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन नंबर बंद मिला। हालांकि बाद में रेल पुलिस के भी मौके पर पहुंचने की सूचना है। पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है और जल्द ही मामले के खुलासे का दावा कर रही है। स्थानीय लोगों में दहशत इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस की गश्त भी नियमित नहीं है।
इस वजह से अपराधी आए दिन लूट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और अपराधियों पर नकेल कसने की मांग की है। मोतिहारी में अपराध की बढ़ती घटनाएं मोतिहारी में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पिछले कुछ महीनों में यहां लूट, हत्या और अपहरण की कई घटनाएं सामने आई हैं। इन घटनाओं ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है।
इस वजह से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और वे लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस की कार्यशैली पर सवाल मोतिहारी में अपराध की बढ़ती घटनाओं ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। इस वजह से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और वे लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और अपराधियों पर नकेल कसने की मांग की है।
यह भी पढ़े
भोजपुर में CSP संचालक पर हमला, अपराधियों ने गोली मारकर लूटे 4 लाख, हालत नाजुक
विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ हुई।
पत्रकार का धर्म है समाज से संबद्ध होना- डॉ.अशोक प्रियंवद
कलश यात्रा के साथ शुरु हुआ श्री बालमुकुंद महायज्ञ