ज्वेलर्स की दुकान में हुई लूटकांड का खुलासा, पुलिस ने छह आरोपियों को किया गिरफ्तार, हथियार भी जब्त

ज्वेलर्स की दुकान में हुई लूटकांड का खुलासा, पुलिस ने छह आरोपियों को किया गिरफ्तार, हथियार भी जब्त

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के बेगुसराय के हरहर महादेव चौक के पास स्थित रत्न मंदिर दुकान में दो सप्ताह पहले हुई लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह को आखिरकार पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस ने गिरोह में शामिल छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। घर के पास से 02 लोडेड देसी कट्टा, 02 लोडेड ऑटोमोबाइल, 07 जिन्दा कारतूस, 01 लाख 03 हजार 02 सौ रूपया, लूट में संयुक्त आपाची मोटरसाईल एवं 01 राइड ऑटोमोबाइल्स की बिक्री हुई है।

मामले में बताया गया कि 21 दिसंबर को दोपहर करीब 12:30 बजे दिन में नगर थानांतर्गत हरहर महादेव चौक के पास रत्न मंदिर ज्वेलर्स की दुकान में 05 अज्ञात अपराधियों द्वारा ग्राहक की दुकान में हथियार के बल पर हथियार की लूट की वारदात हुई थी। लूट-पाट के क्रम में दुकान के एक कर्मचारी मनीष कुमार को गोली मार दी गई थी।मामले में जिले के एसपीए ने फ्लोरिडा, सदर के नेतृत्व में 06 अलग-अलग टीमों का गठन कर तेजी से जांच शुरू कर दी थी।सोसाइटी टीम के द्वारा लगातार सूचना, आसूचना संकलन, ब्लूटूथ फ़ुटेज का अवलोकन एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए हुई लूट की घटना को अंजाम देने वाले ने सभी अपराधिक विचारधारा की पहचान स्थापित करने की कोशिश की।

एक और लूट की योजना बना रहे थे लुटेरे
पुलिस की टुकड़ी तो नगर थानांतर्गत विशनपुर स्थित नौलखा मंदिर के लीची बागान के पास से लूट करने की नई योजना बना रहे थे। इस दौरान तीन कलाकारों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इन आरोपियों की पहचान लालबाबू चौधरी पे की। हीरालाल चौधरी सा0 अतरूआ थाना-भगवानपुर (तियाय) जिला-बेगुसारे, 02. कृष्णा नीयन विवेक कुमार पे0 रंगीन साही सा0 हरका कल्याण थाना-मीनापुर जिला-मुजफ्फरपुर एवं 03. छोटू कुमार छोटू साह पे. दिनेश साह सा. सिंहियाघाट थाना-विभूतिपुर जिला-समस्तीपुर के रूप में।

वहीं गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में मिली जानकारी के बाद गद्दार सिंह पे. राजेंद्रक राज सा. कर्क वार्ड नं. 05 थाना-विभूतिपुर जिला-समस्तीपुर 02. संतोष साह पे. स्व. सूरज साह सा. दलसिंह सासे वार्ड नं. 05 थाना-दलसिंहसराय जिला-समस्तीपुर एवं 03 रणधीर साह पे. श्री राजेंद्र साह सा0 पकठौल वार्ड नं. 06 थाना-तेघड़ा जिला-बेगूसराय को गिरफ्तार किया गया। पुलिस कैप्टन ने बताया कि सभी गिरफ्तार रत्न मंदिर ज्वैलरी दुकान में लूटपाट की घटना में अपना-अपना अपराध कबूल कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ़्तार के ख़िलाफ़ ग़ैरमामूली दुकान के साथ अन्य आरोपियों में भी कई मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़े

शीतलहर कब चलती है, बच्चों के लिए कितना खतरनाक? पढ़ें इससे बचाव के उपाय

isro XPoSAT satellite mission details what is black holes – India Hindi News

दुग्ध वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौके पर हुई मौत

फिरौती के लिए किया गया अपहरण,अपहृत छात्र झारखंड से बरामद, तीन अपराधी गिरफ़्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!