सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 10 लाख की लूट, आसानी से फरार हो गए बदमाश; पुलिस खंगाल रही CCTV
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत अपहर गांव स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से दिनदहाड़े बदमाशों ने सोमवार को करीब 10 लख रुपए लूट लिए। चार बाइक पर सवार 8 से 10 बदमाशों ने असलहे के बल पर घटना को अंजाम दिया और आसानी से फरार हो गए।इसकी सूचना मिलने पर तत्काल ही मढौरा डीएसपी नरेश पासवान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं।
पुलिस बैंक में लगी सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। प्रभारी शाखा प्रबंधक राहुल राज का कहना है कि यह अनुमानित राशि है। उसकी गिनती की जा रही है। राशि बढ़ घट सकती है। लूट की पूरी घटना प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सोमवार की दोपहर में अपहर गांव स्थित सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में चार बाइक पर सवार 8 से 10 बदमाश पहुंचे। बैंक में पहुंचे ही असलहे का भय दिखाकर बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम देना शुरू कर दिया। कुछ ही मिनट में लगभग 10 लख रुपए के लूट कर बदमाश आसानी से फरार हो गये।
बैंक में मच गई अफरातफरी इसके बाद उनके भागने पर बैंक में अफरातफरी मच गई और लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इसकी जानकारी जब पुलिस कप्तान डॉक्टर कुमार आशीष को हुई तो उन्होंने आसपास के क्षेत्र में नाकेबंदी कर वाहनों की सघन जांच अभियान शुरू करवा दिया है सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान की जा रही है।
बैंक में पहुंचे पुलिस पदाधिकारी हर एंगल से सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रहै है। वहीं आसपास के लोगों एवं बैंक में मौजूद लोगों से बदमाशों का हुलिया पुलिस पता कर रही है।
यह भी पढ़े
पति के सीने पर बैठ गई पत्नी, प्रेमी ने फरसे से काट दी गर्दन… अब दोनों पकडे गए
डेढ़ सौ साल पुराने वटवृक्ष की करीब 200 शाखाएं एक बीघा क्षेत्र में फैली हैं।
पिता-भाई ने सुपारी किलर से करवाई शिक्षक की हत्या
सलमान खान पर हमले की साजिश में शामिल पांचवा आरोपी गिरफ्तार, AK-47 से छलनी करने का था प्लान
चुनावों में मतदाताओं ने रिकॉर्ड कायम किया हैं- मुख्य चुनाव आयुक्त
बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, हॉस्टल संचालक को सरेआम मारी गोली
भारत में तंबाकू उपभोग का परिदृश्य क्या है?