डकैती की योजना फेल, 5 अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
जहानाबाद पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है जहां हथियार के साथ पांच अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया की डकैती की योजना बना रहे पांच अपराधी गिरफ्तार हुए हैं। इसके पास से दो पिस्टल, 28 जिंदा कारतूस एवं एक थरनत बरामद किया गया है।
इस बात की जानकारी देते हुए एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि मखदुमपुर थाने के पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली कि थी की एक व्यक्ति को गोली लगी है। वह व्यक्ति पालेया गांव का निवासी है। इसी सूचना के आधार पर जब पुलिस पालेया गांव पहुंची गोलू कुमार नामक को गोली लगी है।
जब पुलिस द्वारा पूछताछ किया गया तो उन्होंने बताया कि हम लोग पांच साथी लवकुश कुमार अमन कुमार संजीवन कुमार छोटू कुमार सभी लोग गांव के बधार में बोरिंग पर बैठकर डकैती योजना बना रहे थे।इसी क्रम में हथियार को हमलोग चेक करने लगे तभी गोली लग गई।
इस सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा छापेमारी किया गया। जिसमें पांच अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके पास से हथियार भी बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि पूछताछ किया जा रहा है कि लोग हथियार कहां से ले इनका अपराधी इतिहास भी खंगाला जा रहा है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है। अगर अपराधी नहीं पकड़े जाते तो बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे। जिले में बड़ी घटना होते-होते बच गई।
यह भी पढ़े
छपरा में एक महीने गायब युवक का कुएं से शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी
पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त हुई जारी, इन तरीकों से चेक करें कितना आया अकाउंट में पैसा
बाघ के हमले से पालतू गाय घायल, ग्रामीणों में दहशत
राजधानी पटना में बड़े बिल्डर से रंगदारी की मांग, इस शातिर अपराधी का नाम आया सामने
समस्तीपुर रिलायंस ज्वेर्ल्स में दो करोड़ का डाका; शटर गिराते समय अंदर किये प्रवेश