समस्तीपुर रिलायंस ज्वेर्ल्स में दो करोड़ का डाका; शटर गिराते समय अंदर किये प्रवेश
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में समस्तीपुर शहर के मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेल्स में बुधवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। रात करीब आठ से नौ बजे के बीच जब शटर गिराए जाने की तैयारी चल रही थी, एक-एक कर कई डकैत अंदर घुसे और हथियार के बल पर करीब डेढ़ से दो करोड़ रुपये की ज्वेलरी लेकर हथियार लहराते हुए निकल गए।
अपराधियों ने पहले से रेकी कर रखी थी और शटर गिराए जाने के समय के हिसाब से पहुंचे थे। पूरी वारदात को शटर गिराकर अंजाम दिया गया और फिर अपराधी रिलायंस कर्मियों को हथियार के बल पर अंदर रहने की ताकीद करते हुए निकल गए।
बिहार में एक तरफ सरकार निवेशकों को न्यौता दे रही है और दूसरी तरफ रिलायंस ज्वेल्स जैसे शोरूम में करीब दो करोड़ रुपये की ज्वेलरी लूटकर डकैत भाग निकले हैं।
घटना की सूचना से पुलिस भी परेशान है। पुलिस टीम मौके पर पहुंच चुकी है और फिंगर प्रिंट के साथ सीसीटीवी फुटेज जुटाया जा रहा है।
यह भी पढ़े
तिहरे हत्या कांड का फरार इनामी अपराधी गिरफ्तार; दो लाख का था इनाम घोषित
खबर कवरेज के दौरान पत्रकार पर जानलेवा हमला, कैमरा व मोबाइल छीना
कोचिंग जा रहे छात्र को मारी गोली, पटना रेफर; भागते अपराधियों को भीड़ ने जमकर पीटा, तीन गिरफ्तार
यूपी में सिपाही भर्ती पेपर लीक हुए मामले में सामने आया बिहार कनेक्शन,कैसे?
क्या बिहार में जमीन बंटवारे को लेकर नियम तय है?
अखिलेश यादव का खनन घोटाला, एक दिन में 13 परियोजनाओं को मिली थी मंजूरी,कैसे?