सीएचसी मशरक में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार):
सीएचसी मशरक में रोगी कल्याण समिति की बैठक डॉ अनन्त नारायण की अध्यक्षता में समिति के सभी सदस्यों की उपस्थति में किया गया, जिसमें सर्व सम्मति से रोगियों के हित मे निर्णय लिया गया कि कोई भी नया कार्य या मरम्मती जो रोगी के कल्याण से जुड़ा हो उसे स्वतंत्र एजेंसी के करवाया जाय,प्रसूता महिलाओं की सुविधा के लिए प्रसूता कक्ष के समीप निकास दरवाजा,आशा कार्यकर्ता की बहाली समिति के अनुमोदन के बाद ही सम्पूर्ण संचिका सिविल सर्जन सारण को अनुमोदन हेतु प्रेषित करने का निर्णय,माननीय विधायक केदारनाथ सिंह से रोगी हित हेतु एम्बुलेंस की मांग का अनुरोध पत्र,रोगी कल्याण समिति कोष से मंगाई गई दवाई पर नॉट फ़ॉर सेल का शील,संबंधित कोटे से ममता कार्यकर्ता की बहाली का वरीय पदाधिकारी से मार्ग दर्शन,ब्रान्डेड कम्पनी का गर्म ठंडा पेय जल के लिए आर वो मशीन की ब्यवस्था,अस्पताल परिसर में रोगी कल्याण समिति के सदस्यों के नाम की सूचना पट्ट,अस्पताल परिसर में एक रोगी कल्याण समिति का कार्यालय,कोई भी नया कार्य या मरम्मती जो रोगी के कल्याण से जुड़ा हो उसे स्वतंत्र एजेंसी के करवाया जाय,बैठक में मुख्य रूप सेडॉ अनन्त कश्यप, डॉ एसके विद्यार्थी, राजेंद्र सिंह, राजेश तिवारी, डॉ ललन प्रसाद महतो, प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि जितेन्द्र राय,छठु राम सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
नये भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के एक साल.
किस तरह काम करता है यह डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन,PM मोदी ने लॉन्च किया e-RUPI.
शिवभक्तों ने घोघारी नदी से जल भर कर दुमदुमा शिव मंदिर में किया जलाभिषेक