अमनौर में रोहिणी आचार्या ने किया रोड शो, कार्यकर्ताओं की उमड़ी भीड़
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण लोक सभा से राजद उम्मीदवार लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या पहली बार बुधवार को जन सम्पर्क यात्रा के दौरान अमनौर पहुँची।इस दौरान कार्यकर्ताओ की शैलाब उमरी हुई थी।कार्यकर्ता गाजे बाजे के साथ पुष्प वर्षा कर उनका भब्य स्वागत किया।अपनी नेता के एक झलक पाने व सेल्फी के लिए युवा काफी बेताब थे। रोहिणी आचार्या ने अमनौर पहुँच बैष्णव देवी गुफा मंदिर में माता बैष्णव देवी की पिंडी रूप का दर्शन की।
इसके पश्चात लालू यादव द्वारा स्थापित जननायक कर्पूरी ठाकुर के आदम पर मालार्पण कर नमन कि।रोहिणी आचार्य को देखने के लिए महिलाओं युवा कार्यकर्ताओ की जोश देखे बन रहा था।सबके जुबान पर यही था कि यही लड़की ने अपने पिता को किडनी दान कर संजीवनी प्रदान की है।ईश्वर ऐसी ही पुत्री घर घर को प्रदान करे।रोहिणी आचार्य ने कर जोड़े सबको प्रणाम करते युवाओ को अभिवादन स्वीकार करते चल रही थी।
लालू राबड़ी जिन्दावाद गरीब असहायों के रखवाला जिन्दावाद रोहिणी दीदी जिन्दावाद के नारा से बाजार गुंजयमान हो उठा था।कार्यकर्ताओ की भीड़ से अमनौर बाजार घण्टो जाम रहा।ख़ोरी पाकर गोविंद,खोरीपाकर ख़र्ग ढोरलाही नारा सोनहो हर गांव के पास कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का भब्य स्वागत किया।राजद जिला अध्यक्ष सुनील राय के बीमार होने से उनकी कमी कार्यकर्ताओ को महसूस उनकी कमी महसूस कर रहे रहे।इस दौरान उप प्रमुख बिबेकानन्द राय राम प्रवेश महतो देवेंद्र शर्मा,जिला पार्षद आलोक राय पूर्व मुखिया बिजय कुमार बिधार्थी मनीष राय सोनू राय राकेश राय पप्पू तिवारी गुड्डू बाबा सरपँच रणधीर कुमार बिडीसी बिकाश महतो मुन्ना चौहान राजद नेता संतोष गुप्ता समेत हजारो कार्यकर्ता शामिल थे।
यह भी पढ़े
बीडीओ के नेतृत्व में निकाला गया कैंडल मार्च *मतदाताओं को जागरूक करने लगाए गये नारे
मोतिहारी पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को हथियार समेत किया गिरफ्तार
पटना में दिनदहाड़े बड़ी लूट, पेट्रोल पंप के मालिक को बनाया निशाना, एक व्यक्ति को मारी गोली