जेई मेंस 2023 की परीक्षा में महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता के छात्र रोहिनीश ने मारी बाजी
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता, सीवान में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित इस वर्ष 2023 की जेई मेंस परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अपने पूर्व छात्र रोहिनीश राज की शानदार सफलता पर हर्ष व्यक्त किया गया ।
इस विद्यालय के पूर्व छात्र, श्रद्धानंद बाजार निवासी पिता कुमार रजनीश गुप्ता और माता रूपा गुप्ता के लाडले पुत्र, रोहिनीश राज ने 99.8% अंकों के साथ ऑल इंडिया में रैंकिंग में 2441 वीं रैंकिंग प्राप्त की। वहीं शुभम चौबे ने 90.62% अंकों के साथ ऑल इंडिया में रैंकिंग में 17295 वीं रैंकिंग प्राप्त की।
महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता, सीवान के इस पूर्व छात्र को लोक शिक्षा समिति के सीवान विभाग के निरीक्षक राजेश कुमार रंजन द्वारा बधाई संदेश प्राप्त हुआ। विद्यालय कार्यकारिणी समिति के वर्तमान सचिव ओमप्रकाश दुबे, कोषाध्यक्ष पारस नाथ सिंह तथा प्राचार्य शंभु शरण तिवारी ने बधाई एवं अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और सभी छात्रों को उनकी उपलब्धि से प्रेरणा लेने की बात कही।
विद्यालय के सभी आचार्यों ने भी इनके सुखद श्रेष्ठ भविष्य की कामना की। इनमें मंगलदेव राय, देवानंद श्रीवास्तव, अजीत ओझा, सच्चिदानंद जी, सत्येंद्र सिंह, हरदीप सिंह, आशुतोष पांडेय, रामनाथ सिंह, प्रवीण चन्द्र मिश्र, रीत भारद्वाज, सुभाष सिंह, योगेन्द्र राय, अशोक कुमार सिंह तथा मीडिया प्रमुख अखिलेश श्रीवास्तव उल्लेखनीय हैं।