Rohit Sharma disclosure After MI vs LSG Eliminator Akash Madhwal fills Shoes of Jofra Archer

Hindustan Hindi News


आकाश मधवाल के धांसू प्रदर्शन के दम पर बुधवार रात रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स को धूल चटाकर क्वालीफायर-2 में प्रवेश किया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने बोर्ड पर 182 रन लगाए थे। इस स्कोर का पीछा करते हुए लखनऊ की पूरी टीम 101 रनों पर ही ढेर हो गई। आकाश ने इस मैच में महज 5 रन खर्च कर 5 विकेट चटकाए। वह आईपीएल के इतिहास में प्लेऑफ में 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले गेंदबाज बने। मुंबई ने इस मैच को 81 रनों के बड़े अंतर से जीता। मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा 29 साल के इस गेंदबाज की जमकर तारीफ करने लगे। उन्होंने कहा कि जोफ्रा आर्चर के जाने के बाद आकाश ने इस दिग्गज गेंदबाज की कमी को पुरा किया और वह उनके कौशल को पहले से ही जानते थे।

आकाश मधवाल ने ऐतिहासिक प्रदर्शन कर बनाए ये 5 धांसू रिकॉर्ड्स, अनिल कुंबले से रहा खास कनेक्शन

रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा ‘वह (आकाश) पिछले साल एक सपोर्ट गेंदबाज के रूप में टीम का हिस्सा था। और एक बार जब जोफ्रा आर्चर गया तो, मुझे पता था कि उसके (आकाश) पास हमारे लिए काम करने का कौशल और चरित्र है।’

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि पिछले कुई सालों में मुंबई इंडियंस के युवा खिलाड़ियों ने भारतीय टीम में जगह बनाई है। वह कोशिश करते हैं कि इन युवा खिलाड़ियों को स्पेशल फील करवाए और यह महसूस कराएं कि वह टीम का हिस्सा हैं।

मधवाल ने LSG को रुलाए खून के आंसू, ‘पंजा’ मारकर रचा इतिहास, MI की क्वॉलिफायर-2 में GT से टक्कर

उन्होंने कहा ‘पिछले कुछ सालों में हमने कई लोगों को मुंबई इंडियंस से आते और भारत के लिए खेलते देखा है। यह जरूरी है कि हम उन्हें स्पेशल फील कर पाए और यह महसूस कराएं कि वह टीम का हिस्सा हैं। मेरा काम सिर्फ उन्हें मैदान के बीच में सहज बनाना है।’

लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ एमआई की फील्डिंग लाजवाब थी। रोहित शर्मा ने मैच के बाद अपने सभी खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। कप्तान ने कहा कि वानखेड़े में तो आप एक-दो खिलाड़ियों के प्रदर्शन के दम पर जीत सकते हैं, मगर चेन्नई में सभी के योगदान की जरूरत होती है।

रोहित ने कहा ‘वे अपनी भूमिकाओं को लेकर बहुत स्पष्ट हैं कि उन्हें टीम के लिए क्या करना है और आप यही चाहते हैं। एक टीम के तौर पर हमने इसका (क्षेत्ररक्षण) लुत्फ उठाया। मैदान पर सभी का योगदान देखकर अच्छा लगा। चेन्नई आकर, हम जानते थे कि पूरी टीम को पार्टी में आने की जरूरत है। वानखेड़े में आपको एक या दो शानदार प्रदर्शन की जरूरत होती है, लेकिन यहां मामला अलग है।’

हरभजन सिंह ने नई टीम तैयार करने का दिया सुझाव, बोले- हार्दिक की कप्तानी में यशस्वी, रिंकू और गिल को मिले मौका

वहीं मुंबई इंडियंस के क्वालीफायर-2 में पहुंचने पर उन्होंने कहा ‘वर्षों से हमने यही किया है। लोग हमसे वह करने की उम्मीद नहीं करते जो हमने किया है, लेकिन हम इसमें कामयाब रहे।’

ड्वेन ब्रावो के तारीफ वाले पोस्ट पर रविंद्र जडेजा ने किया कमेंट, स्पिनरों को नजरअंदाज करने पर पूछा ये सवाल

बता दें, 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस की इस सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। पहले हाफ में टीम प्वाइंट्स टेबल में काफी नीचे थे, मगर दूसेर हाफ में एमआई ने जोरदार वापसी करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई। अब क्वालीफायर-2 में उनका सामना गत विजेता गुजरात टाइटंस से है।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!