ऐप पर पढ़ें
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में आज मुकाबला होना है मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच। प्लेऑफ के लिहाज से यह मैच दोनों ही टीमों के लिए बहुत ज्यादा अहम होने वाला है, वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के लिए भी यह मैच बहुत खास होगा। रोहित की खराब फॉर्म सिर्फ मुंबई इंडियंस के लिए ही नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी चिंता का विषय है क्योंकि आईपीएल के तुरंत बाद भारत को लंदन के ओवल मैदान पर 7 जून से रोहित की कप्तानी में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने बताया है कि रोहित के साथ फिलहाल क्या समस्या चल रही है। सहवाग का मानना है कि रोहित की तकनीक में कोई खामी नहीं है और वह फिलहाल खुद से ही जूझ रहे हैं।
शिखर धवन ने बताया पंजाब किंग्स की हार का असली कारण, बोले- हमारे पास…
सहवाग ने स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव शो में कहा, ‘रोहित शर्मा की जंग इस समय गेंदबाजों से नहीं है, बल्कि खुद से है। उनके साथ मेंटल ब्लॉक वाली स्थिति चल रही है। उनकी बल्लेबाजी की तकनीक में कोई खराबी नहीं है। उनके दिमाग में लग रहा है कोई कंफ्यूजन चल रहा है। लेकिन जिस दिन यह जाएगा, वह फॉर्म में लौट आएंगे, और वह अपने पिछले मैचों के प्रदर्शन की कमी की भी भरपाई कर लेंगे।’ वहीं आरसीबी के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर इमरान ताहिर ने जमकर तारीफ की है।
KKR का बड़ा कारनामा, इस जीत के साथ पीछे छोड़ा CSK को
इमरान ताहिर ने कहा, ‘विराट कोहली में हमेशा से रन बनाने की भूख रही है। आप एक, दो या तीन सीजन में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं, लेकिन अगर आप लगातार 15 सीजन से यही कर रहे हैं, तो इसका मतलब आपने इसके लिए कड़ी मेहनत की है। विराट ने पिछले 15 सालों में जो कुछ भी किया है वह शानदार है।’