ऐप पर पढ़ें
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टिम डेविड की तारीफ की है। टिम डेविड ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दमदार पारी खेलकर जीत दिलाई थी। उन्होंने आखिरी ओवर में लगातार तीन छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाने में अहम रोल अदा किया था। इस मैच के बाद जब एमआई के कैप्टन रोहित शर्मा से पूछा गया कि क्या टिम डेविड अगले पोलार्ड होंगे? तो इसका जवाब रोहित ने बड़ी बेबाकी से दिया। रोहित ने कहा है कि ये काम बहुत कठिन है।
रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, “यह देखकर बहुत खुशी हुई कि हमने इस लक्ष्य का पीछा कैसे किया। पिछले मैच में भी हम इसी तरह के लक्ष्य के करीब पहुंचे थे। हमारे पास क्षमता है, लेकिन हमें खुद का समर्थन करने की जरूरत है।” वहीं, जब उनसे पूछा गया कि क्या टिम डेविड अगले किरोन पोलार्ड होंगे? इस पर रोहित ने कहा, “ये बहुत कठिन काम है, इतने सालों तक पोली (पोलार्ड) ने हमें इतनी सारे मैच जिताए हैं। टिम के पास भी इतनी ही काबिलियत और पावर है।”
IPL में शतक को बेअसर कर देती है मुंबई इंडियंस, आंकड़े हैं चौंकाने वाले
टिम डेविड ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आखिरी ओवर में लगातार तीन छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई। इस मुकाबले में डेविड ने 14 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 45 रनों की पारी खेली। टिम डेविड पिछले साल भी टीम के लिए खेले थे, लेकिन बीच में ड्रॉप कर दिए गए थे और बाद में जब उन्होंने वापसी की तो दमदार टच में नजर आए थे। इस साल टिम डेविड ने मुंबई के लिए दो मैच फिनिश किए हैं। पहली जीत भी एमआई को उन्होंने ही दिलाई थी।